Vladimir Putin Immortal: पुतिन ने अपने वैज्ञानिकों को बुढ़ापा रोकने वाली दवा बनाने का ऑर्डर दिया है. पुतिन ने खास तौर पर इस रिसर्च को फास्ट ट्रैक पर रखने के लिये कहा है. रूस के रिसर्च इंस्टीट्यूट्स को इस रिसर्च के लिये प्रपोजल बनाकर सबमिट करने के निर्देश दिये गए हैं.
Trending Photos
Vladimir Putin Age: क्या इंसान अमर हो सकता है. क्या ऐसी कोई दवा है, जो बुढ़ापे को रोक सकती है? ये वो सवाल हैं, जिनका जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे. वो इसलिए क्योंकि इसी तरह की दवा का रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अपने वैज्ञानिकों को ऑर्डर दे दिया है. अगर सब कुछ सही तरीके से चला तो अगले 6 सालों में पुतिन अमर हो जाएंगे यानी. उनकी उम्र रुक जाएगी.
असल में पुतिन ने अपने वैज्ञानिकों को बुढ़ापा रोकने वाली दवा बनाने का ऑर्डर दिया है. पुतिन ने खास तौर पर इस रिसर्च को फास्ट ट्रैक पर रखने के लिये कहा है. रूस के रिसर्च इंस्टीट्यूट्स को इस रिसर्च के लिये प्रपोजल बनाकर सबमिट करने के निर्देश दिये गए हैं.
इसमें साल 2030 तक 1 लाख 75 हजार लोगों की जिंदगी बचाने का टारगेट रखा गया है. ऐसा कहा गया है कि इस रिसर्च से रूस के लोगों की जान बचाई जाएगी. हालांकि दावा ये है कि पुतिन खुद और अपने करीबियों को अमर बनाना चाहते हैं. द डेलीमेल की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
भारत में किस मजहब में पैदा होते हैं सबसे कम बच्चे, किस धर्म में सबसे ज्यादा, आंकड़े कर देंगे हैरान
वैज्ञानिकों के भी उड़ गए होश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जून में डॉक्टरों और मेडिकल रिसर्चर्स को एक खत भेजा था, जिसमें उनसे बायोलॉजिकल क्लॉक को पीछे मोड़ने के नए डेवेलपमेंट के बारे में पूछा गया था.
एक मेडिकल रिसर्चर सूत्र के हवाले से बताया गया कि, सबसे बड़े बॉस ने एक काम तय किया और अधिकारी हर संभव तरीके से उसे पूरा करने में जुट गए. 'हमें तुरंत सभी घटनाक्रमों के बारे में बताने को कहा गया था.'
खर्च होंगे कई अरब डॉलर
क्रेमलिन अधिकारियों की मांगों से वैज्ञानिक भी हैरान रह गए क्योंकि ऐसी दवा तैयार करने में कई साल और अरबों डॉलर की पूंजी लग सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें कोशिकाओं के नुकसान को कम करने के लिए 'डेवेलपमेंट प्रोपोजल' पेश करने के लिए कहा गया है.
इसके अलावा, वैज्ञानिकों को संज्ञानात्मक और संवेदी नुकसान को रोकने वाली नई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इम्युनिटी सिस्टम को ठीक करने के तरीकों को खोजने के लिए कहा गया था.
16 देश, 22,387 किलोमीटर, रेगिस्तान-पहाड़...ये है दुनिया का सबसे लंबा पैदल रास्ता
वैज्ञानिकों ने कहा, 'हमें यह खत मिला, और सच कहूं तो मैं हैरान रह गया. संदेश ने ही मुझे हैरान कर दिया. यानी, अभी (युद्ध के दौरान) हमें सब कुछ छोड़ देना होगा. यह निराशावाद और भी हैरान करने वाला है.'
पुतिन के सभी साथी उम्रदराज
फिलहाल पुतिन के आसपास जितने भी साथी हैं, वह उम्रदराज हैं जैसे रूसी संसद के स्पीकर वेलेंटीना मतवियेंको (75), विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (74), एफएसबी सुरक्षा सेवा प्रमुख अलेक्जेंडर बोर्टनिकोव (72) और एसवीआर जासूस प्रमुख सर्गेई नारिश्किन (69).
रूसी राष्ट्रपति ने पिछले साल चुनाव जीता था, जिसके कारण वे कम से कम 2036 तक सत्ता में बने रहेंगे, जिसका मतलब है कि जब उनका कार्यकाल समाप्त होगा, तब तक वे अस्सी वर्ष के हो चुके होंगे. शायद यही कारण है कि उन्होंने अधिकारियों से प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा है.