JD Vance Wife: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में कई भारतीय मूल के नेता शामिल हैं. वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वैंस का तो भारत से बेहद गहरा नाता है.
Trending Photos
Usha Vance Indian Origin: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं और जेडी वैंस अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं. दोनों के शपथ ग्रहण समारोह पर पूरी दुनिया की नजर रही. इस समारोह में आए कुछ लोगों ने जमकर लाइमलाइट बटोरी, जिसमें उपराष्ट्रपति जेडी वैंस की पत्नी ऊषा वैंस भी शामिल हैं. ऊषा, अब अमेरिका की द्वितीय महिला हैं. साथ ही वे अमेरिका की सेकंड लेडी बनने वाली पहली भारतीय मूल की महिला हैं. जेडी वैंस और ऊषा वैंस की लव स्टोरी खासी मजेदार है. इस दोनों के तीन बच्चे हैं, जिसमें सबसे छोटी बेटी 3 साल की है, जो शपथ ग्रहण के दौरान उनकी गोद में दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने बनाया इतना ऊंचा बांध, ग्रैविटी भी नहीं करती काम, हवा में तैरती रहती हैं चीजें
लॉ स्कूल में हुई थी मुलाकात
जेडी वैंस और ऊषा वैंस पहली बार येल लॉ स्कूल में मिले थे, जब वे दोनों वहां स्टूडेंट थे. इसके बाद काफी समय दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. जेडी वैंस ने 2014 में ऊषा से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल हैं. ऊषा भारतीय मूल की हिंदू महिला हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया के 5 सबसे असुरक्षित देश, महिलाएं तो ना जाएं भूलकर, हो जाती हैं हत्याएं
इंप्रेस करने बनाया था पिज्जा
जेडी वैंस ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी ऊषा को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया था. जेडी वैंस ने बताया कि जब वह ऊषा को डेट कर रहे थे तो एक बार उन्होंने ऊषा को इंप्रेस करने के लिए शाकाहारी भोजन बनाने का फैसला किया. मैंने उसके लिए वेज पिज्जा बनाया. वैंस कहते हैं, 'मुझे कोई आइडिया नहीं था कि शाकाहारी लोग क्या खाते हैं. मैं ओहायो से आने वाला आदमी हूं जो बिना मीट के भोजन को पूरा नहीं मानता. लेकिन मैं ऊषा के प्यार में पागल था और उन्हें इंप्रेस करना चाहता था.'
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या दिखा जो इस बिलिनेयर की मंगेतर को टकटकी लगाकर देखते रह गए जुकरबर्ग, वायरल हो गई फोटो
आज तक है पछतावा
जेडी वैंस ने जो रोगन के पॉडकास्ट में बताया कि वेज पिज्जा बनाने के लिए क्रिसेंट रोल्स पर कच्ची ब्रोकली रखी और उसके ऊपर हरी सब्जियां डाली और उसे ओवन में 45 मिनट पकाया. यह बेहद बेकार था. मुझे लगा था कि शाकाहारी भोजन ऐसा ही होता होगा. वैंस हंसते हुए कहते हैं मुझे आज भी ऐसा भोजन बनाने का पछतावा है.
भारतीय खाने की तारीफ की
जेडी वैंस ने इस पोडकास्ट में भारतीय भोजन की खासी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह भारतीय खाने को सबसे बेहतरीन शाकाहारी भोजन मानते हैं. कुछ समय पहले जेडी वैंस की पत्नी ऊषा वैंस के भारतीय परिजनों के साथ एक फोटो भी खूब वायरल हुई थी.