US President Election 2024: किस मामले में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति नहीं बन सकते विवेक रामास्वामी? हजारों लोगों की भीड़ के सामने खुद बताया
Advertisement
trendingNow12010543

US President Election 2024: किस मामले में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति नहीं बन सकते विवेक रामास्वामी? हजारों लोगों की भीड़ के सामने खुद बताया

US News america presidential election: रिपब्लिकन कैंडिडेट विवेक रामास्वामी ने कहा, ‘लोवा के अनेक मतदाता बहुत सी चीजों को ‘यहूदी-ईसाई मूल्यों’ से जोड़ते हैं. मैं स्वीकार करता हूं कि ईसाई धर्म का प्रसार करने के लिए मैं सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति साबित नहीं हो सकता.'

US President Election 2024: किस मामले में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति नहीं बन सकते विवेक रामास्वामी? हजारों लोगों की भीड़ के सामने खुद बताया

Vivek Ramaswamy on best US president: अमेरिका में भारतीय मूल के नेता और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट विवेक रामास्वामी ने एक डिबेट के दौरान कहा कि क्या अमेरिका अलग धर्म के राष्ट्रपति को स्वीकार करेगा? रामास्वामी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि वो 'फेक कनवर्टेड' नहीं हैं, इसलिए राजनीतिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए झूठ नहीं बोलेंगे. रामास्वामी ने आगे ये भी कहा, 'हिंदू धर्म और ईसाई धर्म समान मूल्य साझा करते हैं. मैं कहीं भी अपनी पहचान बताते समय झूठ नहीं बोलूंगा. मैं खुद को हिंदू ही बताऊंगा.'

रिपब्लिकन उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा है कि वह अपनी हिंदू आस्था के कुछ मूलभूत सिद्धांतों को 'यहूदी-ईसाई मूल्यों' के साथ जोड़ते हैं. लेकिन वह ईसाई धर्म का प्रसार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति नहीं होंगे. भारतीय मूल के 38 वर्षीय अरबपति बायोटेक कारोबारी ने लोवा में CNN के टाउनहॉल में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने धर्म, आव्रजन, सीमा सुरक्षा और आर्थिक असमानता के विषयों पर प्रश्नों के उत्तर दिए. उसी दौरान एक शख्स ने रामास्वामी से उन लोगों की धारणा के बारे में पूछा जिनका मानना है कि वह उनके राष्ट्रपति नहीं बन सकते क्योंकि उनका धर्म वह नहीं है जिसके आधार पर हमारे पूर्वजों ने इसे आगे बढ़ाया था.

बेबाकी से रखी बात

रामास्वामी ने उत्तर में कहा, ‘वह इस बात को विनम्रता के साथ खारिज करते हैं.’ उन्होंने कहा कि वह अपनी हिंदू आस्था के कुछ मूलभूत सिद्धांतों को लोवा के अनेक मतदाताओं के ‘यहूदी-ईसाई मूल्यों’ से जोड़ते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह ईसाई धर्म का प्रसार करने के वास्ते सबसे अच्छे राष्ट्रपति नहीं होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामास्वामी ने ये भी कहा, 'मेरी परवरिश काफी पारंपरिक थी. मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि विवाह पवित्र हैं, परिवार समाज की आधारशिला हैं, जब चीजें काम नहीं करती हैं तो विवाह से पहले संयम बरतना एक अच्छा विकल्प है, और व्यभिचार करना गलत है. जीवन के सुखों का आनंद लेने के लिए कुछ त्याग करने की आवश्यकता होती है. मैं उन बातों का ध्यान रखता हूं.'

अमेरिका में प्रेसिडेंशियल इलेक्शन की गहमागहमी

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में डटे हुए हैं. वो वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन पर लगातार निशाना साध रहे हैं. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

TAGS

Trending news