US Missing Plane Mystery: यह कॉमर्शियल प्लेन 27 जनवरी 1971 को अमेरिका बर्लिंगटन एयर पोर्ट से रोड आइलैंड के प्रोविडेंस के लिए उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लापता हो गया था.
Trending Photos
US News: अमेरिका के वर्मोंन्ट में 53 वर्ष पहले पांच लोगों को ले जा रहा एक प्राइवेट प्लेन लापता हो गया था. अब उसका मलबा चैम्पलेन झील से बरामद किया गया है. यह कॉमर्शियल प्लेन 27 जनवरी 1971 को बर्लिंगटन एयर पोर्ट से रोड आइलैंड के प्रोविडेंस के लिए उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लापता हो गया था. विमान में जॉर्जिया डेवलपमेंट कंपनी कजन प्रॉपर्टीज के तीन कर्मचारी और दो क्रूम मेंबर सवार थे.
शुरुआत में जब खोज की गयी तो 10 सीट वाले इस प्लेन का मलबा नहीं मिला. प्लेन के लापता होने के बाद चार दिनों तक झील जमी रही. विमान का पता लगाने के लिए कम से कम 17 बार खोज अभियान चलाया गया.
खोजकर्ता गैरी कोजाक और एक टीम ने पिछले महीने पानी के भीतर एक रिमोट से संचालित वाहन का इस्तेमाल किया और झील में विमान के मलबे को खोज निकाला. यह मलबा उसी जगह पर मिला जहां रेडियो कंट्रोल टॉवर ने प्लेन के लापता होने से पहले उसे आखिरी बार ट्रैक किया था.
जूनिपर द्वीप के निकट 200 फुट (60 मीटर) पानी में मिले विमान के मलबे की सोनार तस्वीरें ली गईं.
'हम 99 फीसदी आश्वस्त'
कोजाक ने सोमवार को कहा, 'इन सभी सबूतों के साथ, हम 99 फीसदी पूरी तरह से आश्वस्त हो चुके हैं.' उन्होंने कहा कि विमान का मलबा मिलने से पीड़ित लोगों के परिवारों को थोड़ी राहत और उनके कई सवालों के जवाब मिलेंगे.
विमान में मौजूद यात्रियों के परिजनों ने क्या कहा?
पायलट जॉर्ज निकिता की संबंधी बारबरा निकिता ने मंगलवार को कहा, 'विमान का मलबा मिलना एक सुखद अहसास है लेकिन यह उतना ही दिल को झकझोर कर रख देने वाला अहसास भी है. हम जानते हैं कि क्या हुआ था. हमने कुछ तस्वीरें देखी हैं.'
फ्रैंक वाइल्डर के पिता, फ्रैंक वाइल्डर भी विमान में यात्री थे. फिलाडेल्फिया के बाहर रहने वाले वाइल्डर ने कहा, '53 साल तक यह न जानना कि विमान झील में था या शायद कहीं आसपास की पहाड़ी पर, दुखद था, मुझे राहत महसूस हो रही है कि मुझे पता है कि विमान अब कहां है, लेकिन दुर्भाग्य से यह अन्य सवालों को खोल रहा है और हमें अब उन पर काम करना होगा.'
(इनपुट - एजेंसी)