'जेल जाने से बेहतर भाजपा में शामिल होना', कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर खुलकर सामने आईं BJP-AAP
Advertisement
trendingNow12518367

'जेल जाने से बेहतर भाजपा में शामिल होना', कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर खुलकर सामने आईं BJP-AAP

Kailash Gehlot Resignation: आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी. उनके इस्तीफे का एक तरफ जहां भाजपा ने स्वागत किया है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत पर ईडी, इनकम टेक्स की रेड के चलते दबाव बनाया जा रहा था. 

'जेल जाने से बेहतर भाजपा में शामिल होना', कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर खुलकर सामने आईं BJP-AAP

Kailash Gahlot: रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. आप के दिग्गज नेता और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को खत लिखकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. कैलाश गहलोत के आप से इस्तीफा देने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने आज ईमानदारी से एक दिल्ली वाले की आवाज बनकर अपने मुद्दे अरविंद केजरीवाल के सामने उठाए हैं, मैं इसका स्वागत करता हूं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे के पीछे भाजपा का हाथ बताया है. 

'गहलोत ने जनता की फिक्र दिखाई'

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने जो मुद्दे उठाए हैं वो भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली की जनता की आवाज बनाकर उठा रही थी. हम पहले दिन से कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल ने शीश महल में अय्याशी के लिए अपना सामान जुटाया है. वो उनके लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होंगी. कैलाश गहलोत ने सिर्फ उस तरफ एकमात्र इशारा किया है. उन्होंने कहा कि यमुना हमारी जीवनदायिनी मां है, यमुना के लिए हमारे मन में श्रद्धा है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उस श्रद्धा में भी पाप करने का काम किया है और 8,500 करोड़ रुपये लूटकर खा गए. उन्होंने कहा कि यमुना को सिर्फ गंदा नाला बना दिया है, जो बातें कैलाश गहलोत ने उठाई हैं उन्होंने सीधे तौर पर दिल्ली की जनता की चिंता जताई है, जिसकी मांग लगातार भाजपा कर रही थी. हमारा ये मानना है कि हर वो ईमानदार आदमी जो दिल्ली को मन से प्यार करता है, दिल्ली को पूजने का काम करता है, वो इन लुटेरे गैंग के साथ नहीं रहेगा.

यह भी पढ़ें: Kailash Gehlot: कैलाश गहलोत इस्तीफे के बाद कहां जा सकते हैं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कितना नुकसान होगा?

गंदे पानी और टूटी सड़कों से ग्रस्त है दिल्ली:

इसके अलावा भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर वीडियो पैगाम में कहा कि कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया. ये भ्रष्टाचार का बेड़ा डूब रहा है और जब बेड़ा डूबता है तो सब छोड़कर चले जाते हैं. अरविंद केजरीवाल के साथी भी उन्हें छोड़कर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत ने वो बातें कही हैं जो आज तक हम कहते आ रहे हैं. यमुना की सफाई के नाम पर केजरीवाल 8 हजार करोड़ से ज्यादा अपनी जेब में डाल चुके हैं. उन्होंने दिल्ली को प्रदूषण, गंदे पानी और टूटी सड़कों से ग्रस्त करके रखा है.

त्राहि-त्राहि कर रहे हैं दिल्ली के लोग:

सिरसा ने आगे कहा,'आज कैलाश गहलोत ने भी माना है कि जिस तरह से शीश महल बनाया गया है, हजार करोड़ रुपये उसमें खाए गए हैं. आज केजरीवाल दिल्ली को लूटकर उसमें आराम से सो रहे हैं, जबकि दिल्ली के लोग सांस भी नहीं ले पा रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा,'मेरा मानना है कि आज बहुत साफ है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं. ये भी साफ है कि अब उनका दिल्ली से जाने का समय आ गया है. दिल्ली के लोग आज त्राहि-त्राहि कर रहे हैं इसलिए उनकी पार्टी के लोग छोड़कर भाग रहे हैं. मेरा मानना है कि कैलाश गहलोत का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देना बताता है कि अरविंद केजरीवाल के दिन अब खत्म हो चुके हैं. दिल्ली के लोगों को उनसे निजात मिलने वाली है.

आप ने लगाया साजिश का आरोप:

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे के भाजपा को बताया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा,'कैलाश गहलोत पर कई बार ईडी, इनकम टेक्स के छापे पड़ चुके हैं. वह पांच साल तक सरकार का हिस्सा थे और भाजपा लगातार उनके खिलाफ साजिश कर रही थी, उनके पास भाजपा के साथ जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.' संजय सिंह ने आगे कहा,'भाजपा यह कोशिश करती है, कभी वे सफल होते हैं और कभी नहीं. वह अब वही दोहरा रहे हैं जो भाजपा कहती है, यह भाजपा की साजिश है. जिस दिन आप भाजपा में शामिल हो जाएंगे, आप सभी आरोपों से मुक्त हो जाएंगे.'

'जेल जाने की बजाए भाजपा में जाना बेहतर समझा'

आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी इसी तरह की राय दोहराते हुए कहा,'भाजपा ने ईडी और सीबीआई के जरिए अपनी साजिशों को फिर से एक्टिव कर दिया है. कैलाश गहलोत पर ईडी और सीबीआई के कई मामले थे. उन्होंने जेलों में संघर्ष करने के बजाय भाजपा में शामिल होना चुना.'

(इनपुट: आईएएनएस)

Trending news