अमेरिका ने अपने ही पायलटों का बनाया निशाना, फिर बोला- गलती...
Advertisement
trendingNow12569694

अमेरिका ने अपने ही पायलटों का बनाया निशाना, फिर बोला- गलती...

US Navy Pilot: लाल सागर का इलाका कितना खतरनाक हो गया है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अमेरिका ने अपने ही 2 नेवी पायलट पर गोली चला दी.

अमेरिका ने अपने ही पायलटों का बनाया निशाना, फिर बोला- गलती...

US Navy in Red Sea: अमेरिका द्वारा अपने ही 2 नेवी पायलटों को गलती से गोली मारने की घटना सामने आई है. शुक्र है कि दोनों पायलट बच गए हैं, हालांकि उनमें से एक पायलट को मामूली चोटें आई हैं. अमेरिकी नेवी के एक युद्धपोत ने 'गलती से' एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को मार गिराया जिसमें दो पायलट सवार थे.  अमेरिकी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह

हूती विद्रोही लगातार कर रहे हमले

सेना ने बताया कि ये दोनों पायलट जीवित हैं और उनमें से एक पायलट को मामूली चोटें आई हैं लेकिन यह घटना इस बात को रेखांकित करती है कि इस क्षेत्र में अमेरिकी और यूरोपीय सैन्य गठबंधन की गश्त के बावजूद हूती विद्रोहियों की ओर से पोतों पर लगातार हमलों के कारण लाल सागर गलियारा कितना खतरनाक हो गया है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है कुवैती दीनार, यहां भारतीयों को मिलती है इतनी सैलरी; सुनकर कान से निकलेगा धुआं

लड़ाकू विमान को मार गिराने की यह घटना उस समय हुई जब अमेरिकी सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे. अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने यह नहीं बताया कि यह घटना किस मिशन के दौरान हुई. मध्य कमान ने एक बयान में कहा, ''निर्दिष्ट मिसाइल युद्धपोत यूएसएस गेटीसबर्ग, यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है. इस युद्धपोत ने एफ/ए-18 पर गलती से गोलाबारी की और उसे मार गिराया.  एफ/ए-18, यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन से उड़ान भर रहा था.''

यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....

दुश्‍मन का विमान समझने की गलती कैसे की?
 
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गेटीसबर्ग ने एफ/ए-18 को शत्रु विमान या मिसाइल समझने की गलती कैसे की जबकि युद्ध के दौरान पोत रडार और रेडियो संचार दोनों से जुड़े रहते हैं. मध्य कमान ने कहा कि युद्धपोतों और विमानों ने हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए कई ड्रोन और एक पोती-रोधी क्रूज मिसाइल को मार गिराया था. (एपी)

 

Trending news