Vladimir Putin: जर्मनी के क्रुण में G7 की बैठक में यूनाइटेड किंगडम के प्रधामंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेयर चेस्ट (बिना कपड़ो के) वाली फोटो का मज़ाक उड़ाया.
Trending Photos
Boris, Trudeau mock Putin's infamous bare-chested pics: जर्मनी के क्रुण में G7 की बैठक में यूनाइटेड किंगडम के प्रधामंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेयर चेस्ट (बिना कपड़ो के) वाली फोटो का मज़ाक उड़ाया. इस मजाक के दौरान रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
26 जून 2022 को G7 लंच के दौरान विश्व नेताओं ने बवेरिया के सुरम्य एल्माऊ कैसल में पुतिन की सख्त-आदमी वाली उस तस्वीर का खूब मज़ाक उड़ाया. उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा कि, क्या उन्हें शर्ट की बाजू उतारनी चाहिए या उससे भी कम. यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कुर्सी पर बैठते ही पूछा कि, "जैकेट ऑन? जैकेट ऑफ? क्या हमें अपने कोट उतारने हैं?" जॉनसन के सवाल पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सुझाव दिया कि, वे कपड़े उतारने से पहले इस इवेंट की आधिकारिक तस्वीर का इंतजार करें. इस पर जॉनसन ने कहा कि, "हमें दिखाना होगा कि हम पुतिन से ज्यादा सख्त हैं".
G7 leaders mock Putin in jokes about stripping off | AFP
AFP News Agency pic.twitter.com/P7GTygc559— Wittgenstein (@backtolife_2022) June 26, 2022
इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि, "हम बेयर चेस्टेड घुड़सवारी का डिस्प्ले देखने जा रहे हैं. ट्रूडो का जवाब पुतिन की 2009 में क्लिक की गई उस फोटो को लेकर था जिसमें पुतिन घोड़े पर बिना शर्ट के बैठे दिख रहे हैं. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि, " कपड़ों के मुद्दे पर स्पष्ट रूप से ध्यान दिए बिना घुड़सवारी करना सबसे अच्छा है." इसके बाद बोरिस जॉनसन ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि, "हमें उन्हें अपने पेक्स दिखाने होंगे."