6 बार दिवालिया फिर रियलिटी शो करके पाई खोई इज्‍जत, बिटकॉइन से जूते तक सब ट्रंप के नाम पर
Advertisement
trendingNow12607379

6 बार दिवालिया फिर रियलिटी शो करके पाई खोई इज्‍जत, बिटकॉइन से जूते तक सब ट्रंप के नाम पर

Trump Coin News: दूसरी बार अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्‍ड ट्रंप के नए कॉइन ने क्रिप्‍टो मार्केट में तहलका मचा दिया है. लेकिन एक वक्‍त ऐसा भी था तब ट्रंप को बार-बार दिवालिया होने का आवेदन देना पड़ा. जानिए ट्रंप के जीवन के कुछ बेहद रोचक किस्‍से.

6 बार दिवालिया फिर रियलिटी शो करके पाई खोई इज्‍जत, बिटकॉइन से जूते तक सब ट्रंप के नाम पर

Donald Trump Shoes: 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने $TRUMP मीम कॉइन की घोषणा करके क्रिप्टो करेंसी बाजार को हिला दिया है. $TRUMP मीम कॉइन का मार्केट कैप 220 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तेजी से बढ़ा, जो घंटों के भीतर 4.25 अरब डॉलर तक पहुंच गया. ट्रंप ने इससे तहलका मचा दिया है. ट्रंप कॉइन इस समय दुनिया भर में ट्रेंड में बना हुआ है. लेकिन 7.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. 6 बार उन्‍होंने दिवालिया होने के आवेदन दिए और कर्ज मांगें. इतना ही 90 के दशक में तो उन्‍होंने बिजनेस में भारी नुकसान उठाया. इसके बाद भी ट्रंप न झुके, न रुके, न टूटे, बल्कि आगे बढ़ते गए.

यह भी पढ़ें: शपथ लेने से पहले ही खतरे में ट्रंप का सबसे बड़ा सपना, द ग्रेट अमेरिका की राह में बनेगा रोड़ा

कारोबार में नुकसान के बाद होस्‍ट किया रियलिटी शो

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कारोबार में भारी नुकसान उठाया. 90 के दशक में ट्रंप के रियल एस्टेट बिजनेस को खासा नुकसान होने के कारण 1992 में ट्रंप प्लाजा को दिवालिया भी घोषित कर दिया गया था. वाईनेट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 2004 में रियल एस्टेट कंपनी ट्रंप होटल्स एंड कैसिनो रिसॉर्ट्स ने भी दिवालियापन के लिए आवेदन किया था.

यह भी पढ़ें: हर पल धरती की ओर बढ़ रहा प्रलय का खतरा, अब तो एक्‍सपर्ट्स ने भी दे दी चेतावनी

फिर ट्रंप ने एक रियलिटी शो द एप्रेंटिस (The Apprentice) होस्‍ट किया. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो के 14 सीजन से ट्रंप ने 214 मिलियन डॉलर कमाए. वे इस शो के सह-निर्माता भी थे. इसके अलावा ट्रंप को इस शो से सबसे बड़ा फायदा अपनी छवि को मजबूत करने का मिला. इसने उन्हें सेलिब्रिटी के रूप में फिर से स्थापित किया और बिजनेसमैन के रूप में उनकी छवि को मजबूत किया. इसके बाद ट्रंप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, बल्कि जिस क्षेत्र में कदम रखा उसमें सफल रहे.

यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...

किताबों से लेकर अपने नाम पर शू ब्रांड भी

ट्रंप केवल कारोबारी नहीं हैं, बल्कि गोल्‍फ खेलने, टीवी शो होस्‍ट करने, किताबें लिखने तक ढेरों उपलब्धियां उनके नाम हैं. ट्रंप ने कई किताबें लिखी हैं. जिसमें Trump: How to Get Rich, Time to Get Tough: Make America Great Again! आदि शामिल हैं. उन्‍होंने अपनी लाइफ जर्नी को विभिन्‍न किताबों के जरिए पब्लिक के सामने आया है.

इतना ही नहीं ट्रंप ने अपने नाम पर शू ब्रांड भी लॉन्‍च किया है. बीते साल फरवरी में ट्रंप ने अपने नाम के ब्रांडेड जूते लॉन्‍च किए. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डन रंग के ट्रंप ब्रांड जूते ऑनलाइन 399 डॉलर (करीब 33,123 रुपए) तक में बेचे गए. ट्रंप ने अपना शू ब्रांड फिलाडेल्फिया के कन्वेंशन सेंटर में लॉन्च किया था.

 

TAGS

Trending news