Taiwan Tsunami Alert: आधी रात को हिलने लगीं ऊंची-ऊंची बिल्डिंग, अब आया सुनामी का अलर्ट, खतरे में 2 करोड़ लोग
Advertisement
trendingNow12610665

Taiwan Tsunami Alert: आधी रात को हिलने लगीं ऊंची-ऊंची बिल्डिंग, अब आया सुनामी का अलर्ट, खतरे में 2 करोड़ लोग

Earthquake Today Taiwan: भूकंप के झटकों से आधी रात को ताइवान की धरती हिल गई. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 थी.

Taiwan Tsunami Alert: आधी रात को हिलने लगीं ऊंची-ऊंची बिल्डिंग, अब आया सुनामी का अलर्ट, खतरे में 2 करोड़ लोग

Tsunami Warning Today Taiwan: ताइवान में आधी रात को तेज भूकंप आया, जिससे बड़ी-बड़ी इमारतें तेजी से हिलने लगीं. वहीं कई इमारतें तो जमींदोज हो गईं. मंगलवार की देर रात को आया भूकंप इतना तेज था कि इसके चलते 27 लोग घायल हो गए हैं. साथ ही ताइवान में सुनामी का अलर्ट भी जारी करना पड़ गया है. भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 6.4 बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने बनाया इतना ऊंचा बांध, ग्रैविटी भी नहीं करती काम, हवा में तैरती रहती हैं चीजें

2 करोड़ से ज्‍यादा लोग खतरे में

ताइवान में आए भूकंप और अब उसके बाद सुनामी के अलर्ट ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. ताइवान की सरकार ने सुनामी का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है और समुद्र से दूरी बनाए रखने को कहा है. सुनामी का खतरा करीब 2 करोड़ लोगों पर है.

यह भी पढ़ें: स्‍टेज पर थे एलन मस्‍क, हाथों से कर दिया हिटलर वाला इशारा! मच गया बवाल; बौरा गए लोग

सो रहे थे लोग, उठकर भागे
 
अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार ताइवान में मंगलवार की आधी रात 12:17 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. तब लोग घरों में सो रहे थे और इमारतें हिलने से जाग गए. इसके बाद लोग बाहर की ओर भागे. इसके बाद भी इमारतें गिरने से लोग मलबे में फंस गए. अब तक 27 लोग घायल होने की सूचना है. अभी भी घायलों को निकालने और मलबा हटाने का काम जारी है.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन ने भारत से लूटा इतना पैसा, नोटों से 4 बार ढक जाएगी लंदन की धरती, सामने आई अमीरों की काली करतूत

भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्‍तर में है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप के चलते ताइवान के स्टेट हाईवे पर बना झूवेई पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं राजधानी ताइपे में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भारत के लेह में भी भूकंप

जब ताइवान में भूकंप आया, तकरीबन उसी समय भारत के लेह में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेह में भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केप पर 4.5 थी. यहां आधी रात से लेकर अगली सुबह 11 बजे तक कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Trending news