Syria news: सीरिया की राजधानी दमिश्क से एक बुरी खबर आ रही है. बीते कुछ घंटों से लापता बताए जा रहे राष्ट्रपति बशर अल असद के बारे में एक न्यूज़ एजेंसी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि एक प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई है.
Trending Photos
Syrian President Bashar al-Assad dead: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के विमान दुर्घटना में मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रडार से गायब होने से पहले उनके विमान ने एक असामान्य रूट अपनाया था. उसके बाद से उनके प्लेन की कोई लोकेशन नहीं मिल रही थी. 'फ़्लाइटराडार' के डाटा के मुताबिक कहा जा रहा है कि सीरियाई एयरलाइन का एक विमान दमिश्क एयरपोर्ट से लगभग उसी समय रवाना हुआ था जब विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा करते हुए अपना झंडा लहरा दिया था.
कहां गया असद का विमान?
newsukraine.rbc.ua की रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान शुरू में असद के गढ़ सीरिया के तटीय इलाके की ओर जा रहा था, अचानक वो मुड़ गया और रडार से गायब होने से पहले कई मिनट तक विपरीत दिशा में उड़ता रहा. जबकि इसके पहले कहा जा रहा था कि सीरियाई राजधानी दमिश्क में विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) का कब्जा होने के बाद राष्ट्रपति बशर अल असद मुल्क छोड़ कर सुरक्षित फरार हो गए थे. असद के दमिश्क छोड़ने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वह अपने सहयोगी रूस या ईरान में पनाह ले सकते हैं. लेकिन, असद का उड़ान भरने के बाद से कोई पता नहीं चला है. प्रेसिडेंट का विमान भी अभी तक रडार से बाहर है.
पुतिन को झटका
असद की गिनती पुतिन के भरोसेमंद लोगों में होती थी. पुतिन कई बार सीरिया जाकर असद का हौसला बढ़ा चुके थे. असद के लिए भी मॉस्को के दरवाजे हमेशा खुले रहते थे. चार दिन पहले जब बागियों ने सीरिया पर प्रचंड हमला बोला उसके बाद रूसी फौज ने असद के समर्थन में बागियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था. उस हमले में एचटीएस चीफ के मारे जाने की खबर आई थी.
ये भी पढ़ें- पुतिन ने कराया दोस्त असद के सबसे बड़े दुश्मन का खात्मा? जानिए कौन था HTS चीफ जुलानी
विद्रोहियों ने अगवा किया विमान?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरियाई बागी लड़ाकों ने दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक विमान का अपहरण कर लिया था. दावा किया जा रहा कि इसी विमान में प्रेसिडेंट बशर अल-असद भी सवार थे. हालांकि ज़ी न्यूज़ असद के मारे जाने की या उनका विमान अगवा होने की पुष्टि नहीं करता है.
बीते शुक्रवार तक सीरिया के एक बड़े हिस्से पर बागियों का कब्जा हो गया था. यानी सीरिया में इस समय एक बार फिर गृह युद्ध की स्थिति बनी हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार बागी हर हाल में असद की सत्ता को उखाड़ फेकने के जज्बे से आगे बढ़ रहे थे. अलेप्पो का दो-तिहाई हिस्सा HTS के कब्जे में आ गया है.