Suchir Balaji Death: ओपन AI में कुछ समय काम करने के बाद ओपन AI के काम करने के तरीके पर सवाल उठाने के बाद इस्तीफा देने वाले सुचिर बालाजी की मौत पर नए-नए दावे किए जा रहे हैं. अब उनकी मां ने दावा किया है सुचिर की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में चोट के निशाने मिले हैं.
Trending Photos
Suchir Balaji: पूर्व OpenAI कर्मचारी सुचिर बालाजी की मौत के मामले में उनके माता-पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. 26 वर्षीय सुचिर, जिन्होंने OpenAI में काम करने के बाद उसके काम करने के तरीके पर सवाल उठाए थे, इस महीने की शुरुआत में सैन फ्रांसिस्को में मौजूद अपने फ्लैट में मृत पाए गए. अधिकारियों ने इसे आत्महत्या बताया है लेकिन उनके माता-पिता का दावा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट समेत संघर्ष के संकेत मिले हैं. सुचिर के माता-पिता, बालाजी राममूर्ति और पूर्णिमा राव ने इंसाफ की मांग की. उनकी मां ने कहा,'दूसरे पोस्टमॉर्टम में संघर्ष के संकेत मिले हैं. सिर पर चोट के अलावा अन्य जानकारी से पता चलता है कि यह हत्या है.'
कैलिफ़ोर्निया में जन्मे और पले-बढ़े सुचिर ने OpenAI में लगभग चार साल तक रिसर्चर के तौर पर काम किया. उन्होंने अगस्त में कंपनी के तौर-तरीकों का विरोध करते हुए इस्तीफा दिया. सुचिर ने OpenAI पर अमेरिकी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और इसके बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स को जानकारी दी थी. सुचिर के पिता ने उनकी आखिरी बातचीत को याद करते हुए कहा,'वह अपने दोस्तों के साथ लॉस एंजेलेस में जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे, वह खुश थे. उन्होंने मुझसे कहा कि वह जनवरी में लास वेगास में CES (टेक शो) में जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह डिनर के लिए जा रहे हैं'
उनकी मां ने कहा कि सुचिर एआई इंडस्ट्री के टॉप 10 रिसर्चर्स में से एक थे. उन्होंने OpenAI क्यों छोड़ा? उन्होंने नई नौकरी क्यों नहीं ली? क्या उन्हें धमकाया गया? ये सवाल हमें परेशान कर रहे हैं. पूर्णिमा ने बताया कि सुचिर ने एक कॉपीराइट वकील से बातचीत की थी और उन्हें यकीन था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. यही वजह है कि उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को इंटरव्यू दिया. वह मानवता के लिए लड़ रहे थे. उन्होंने कहा था कि वह सोचते थे कि एआई मानवता के लिए फायदेमंद होगा लेकिन यह ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है.
सुचिर के माता-पिता का कहना है कि उनके पास जो जानकारी थी, वह एआई इंडस्ट्री के लिए बड़ा बदलाव ला सकती थी. उनकी मां का कहना है कि हम मानते हैं कि यह एक पॉवर प्ले है. हमारे पास पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट है और हमें यकीन है कि यह आत्महत्या नहीं थी. अब हमें यह पता लगाना है कि किसने और क्यों ऐसा किया. सुचिर के माता-पिता ने FBI से इस मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा,'यह सिर्फ हमारे बेटे की नहीं, बल्कि टेक इंडस्ट्री के लिए भी बड़ा नुकसान है. सुचिर बेहद प्रतिभाशाली थे.'
एलन मस्क ने सुचिर की मां के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने उनके बेटे की हत्या को आत्महत्या के रूप में पेश किए जाने का दावा किया था. साथ ही मस्क ने यह भी कहा,'यह आत्महत्या जैसा नहीं लगता.'