Suspense Thriller Movie: ओटीटी पर कुछ अच्छी कहानी ढूंढ रहे हैं तो हम लाए हैं What to Watch सीरीज में एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म. ये फिल्म बॉलीवुड की है जिसमें आपको दृश्यम जैसा आनंद आने वाला है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में.
अगर आप ओटीटी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एकदम बिंदास फिल्म. जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ये होती है कहानी. वैसे तो बॉलीवुड में अच्छी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में कम ही देखने को मिलती है. अगर आपको बदला और दृश्यम जैसी फिल्म पसंद आई है तो आज हम आपके लिए ऐसी ही एक फिल्म लाए हैं जिसकी कहानी एकदम बढ़िया है.
इस फिल्म का नाम है 'रहस्य'. बिल्कुल नाम की तरह ही इस फिल्म में दबाकर मिस्ट्री छिपी है. ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जिसमें कूट-कूटकर थ्रिलर और सस्पेंस डायरेक्टर ने परोसा है. फिल्म की कहानी के शुरू होने के तीन मिनट बाद ही कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. वही से दर्शकों के दिमाग के घोड़े दौड़ने लगते हैं कि आखिर कातिल कौन है. शुरूआत में तो लगता है कि एकदम ओपन-एंड-शट केस है लेकिन ऐसा होता नहीं है.
'रहस्य' फिल्म जैसे जैसे आगे बढ़ती है वैसे वैसे इसमें ट्विस्ट आने लगते हैं. फिल्म की कहानी शुरू होती है घर की नौकरानी से. वह डॉक्टर चिन महाजन के घर में 30 सालों से काम कर रही है. लेकिन अचानक एक दिन डॉक्टर की 18 साल की जवान लड़की की मौत हो जाती है और हर कोई हैरान रह जाता है कि आखिर किसने ये हत्या की है. शुरुआत में शक नौकराी पर जाता है. फिर दूसरे हाउस हेल्प पर. इस तरह ये कहानी इसी मर्डर की गुत्थी पर बनी है. लेकिन कातिल डेढ़ स्याणा निकलता है.
'रहस्य' 1 घंटा 57 मिनट की फिल्म है जो कि 30 जनवरी 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में के के मेनन, आशीष विद्यार्थी, टिस्का चोपड़ा, मीता वशिष्ठ से लेकर अश्वणी केलसकेर जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म को लेकर कहा जाता है कि ये नोएडा के आरूषि तलवार 2008 के केस से प्रेरित है. जहां बिल्कुल ऐसी ही घटना होती है.
'रहस्य' फिल्म तब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. करीब 6 करोड़ इसका बजट था जबकि इसने सिर्फ 2.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसका डायरेक्शन मनीष गुप्ता ने यिा था. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़