LIVE: लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी, महिला और कारोबारी पति से मांगी रंगदारी, केस दर्ज
Advertisement
trendingNow12587031

LIVE: लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी, महिला और कारोबारी पति से मांगी रंगदारी, केस दर्ज

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ...

LIVE: लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी, महिला और कारोबारी पति से मांगी रंगदारी, केस दर्ज
LIVE Blog

(आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 4 जनवरी 2025): 
पीएम मोदी की तरफ से आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 11वीं बार चादर चढ़ाई जाएगी. कर्नाटक हाईकोर्ट में अतुल सुभाष सुसाइड केस में सुनवाई होनी है. उधर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत बुलाई है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे. दिल्ली में बीजेपी की विधानसभा चुनावों पर बैठक है. बीपीएससी प्रीलिम्स है, पटना में प्रदर्शन की आशंका के चलते धारा 163 लागू है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन है..इस पर भी नजर रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें...

04 January 2025
22:30 PM

Threat received from Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी

श्रीगंगानगर से इस वक्त की बड़ी खबर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी, महिला व उसके व्यापारी पति से मांगी फिरौती, व्हाट्सएप कॉल के जरिए मांगी फिरौती, लॉरेंस के नाम मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती, रकम ना देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी, पुरानी आबादी पुलिस ने दर्ज किया मामला.

22:00 PM

Noida Fire: नोएडा में आग

नोएडानोएडा में भीषण आगसूचना के बाद मौके पर पहुँची फायर विभाग की टीमआग लगने का कारण स्पष्ट नहीआग के कारण लाखो का सामना जलकर खाकप्लास्टिक फोटो फ्रेम की दुकान में लगी आगथाना फेस 2 इलाके के गेझा गांव की घटना।

19:33 PM

Gujarat News: कच्छ में डोली धरती

19:33 PM

Earthquake of magnitude 3.6 hits Kachchh: गुजरात: कच्छ जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप ANI

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शनिवार शाम को गुजरात के कच्छ जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. NCS के अनुसार, शाम 4:37 बजे 5 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप के झटके दर्ज किए गए.

19:30 PM

Delhi Waqf Board News: दिल्ली की बड़ी खबर

दिल्ली के उपराज्यपाल यानी लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के सीईओ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

19:22 PM

Bihar News  Darbhanga Violence: दरभंगा में बवाल

दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अभंडा गांव में पुलिस जब एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची को देखकर गांववाले भड़क गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव किया और हथियार छीनने की कोशिश की. भीड़ को उग्र देखते हुए पुलिस ने भी बड़ा एक्शन लिया है. बताया जा रहा है कि घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

19:00 PM

PM Modi to inaugurate projects in Delhi : दिल्ली की बदलेगी सूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तमाम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत करीब 4,600 करोड़ रुपये है. वो दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे। यह दिल्ली मेट्रो फेज-IV का उद्घाटन होने वाला पहला हिस्सा होगा। वह दिल्ली मेट्रो फेज-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली सेक्शन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये है। यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा: (इनपुट: PMO)

18:30 PM

RJD Meet: आरजेडी की बैठक

आरजेडी की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक पटना स्थित मौर्या होटल में होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए लालू यादव ने आरजेडी के सभी नेताओं को बैठक में शामिल होने को कहा है

17:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा में बवाल

बिहार के दरभंगा में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दरभंगा के एक गांव में गए पुलिस कर्मियों पर कथित तौर पर हमला किया गया. सदर दरभंगा डीएसपी अमित कुमार का कहना है, 'समस्तीपुर फैमिली कोर्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने लहेरियासराय थाने के अधिकारी गए थे, इसी दौरान आरोपी के परिजनों और आसपास के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना में दो सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल घायल हो गए. फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हुई है. अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से एक आरोपी है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमले के हमलावरों की पहचान की जा रही है.'

17:00 PM

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामला 

बेंगलुरु के सिटी सिविल कोर्ट ने निकिता सिंघानिया (पत्नी), निशा सिंघानिया (सास) और अनुराग सिंघानिया (साले) को जमानत दे दी.

16:00 PM

Girl fell in love with minor on instagram kidnapped: पांचवी की छात्रा को इंस्टाग्राम पर प्यार

गुजरात में एक हैरान करने वाले मामला सामने आया है. जहां एक छोटे से शहर में अविश्वसनीय रूप से करीब 10 साल की बच्ची को इंस्टाग्राम में प्यार हुआ और उसके प्रेम में वो घर से निकली तो उसके नाबालिग प्रेमी ने उले अगवा कर लिया.

15:05 PM

BJP First List news: पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) इसके अलावा आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीबाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, और जनकपुरी से आशीष सूद के नाम शामिल हैं.

 

15:00 PM

BJP Candidates List:: बीजेपी की पहली लिस्ट 

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में बीजेपी ने पूर्व लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से टिकट दिया है. वहीं पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रमेश विधूड़ी को कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

 

14:03 PM

बांदीपुरा में पलटी सेना की गाड़ी

जम्मू-कश्मीर से सेना के जवानों से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बांदीपुरा के एसके पैयीन मोहल्ले में गाड़ी पलट गई. जिसमें 7 जवानों के जख्मी होने की खबर है. वायरल हो रह तस्वीरों और वीडियोज में देखा जा सकता है कि गाड़ी को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. 

13:34 PM

ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी के ज़रिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए पेश किए जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,'बीजेपी, संघ परिवार और पूरे देश में उनके संगठन कोर्ट जा रहे हैं कि यहां-वहां खुदाई होनी चाहिए. वे कह रहे हैं कि यह मस्जिद नहीं है, वह दरगाह नहीं है... अगर प्रधानमंत्री चाहें तो यह सब बंद हो जाएगा. पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. 7 से ज़्यादा मस्जिदें और दरगाहें उत्तर प्रदेश से हैं, जहां बीजेपी सत्ता में है और जहां से प्रधानमंत्री सांसद हैं. चादर भेजने से कुछ नहीं होने वाला.'

12:25 PM

किरेन रिजिजू ने चढ़ाई चादर

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जनवरी को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को एक 'चादर' सौंपी, जो 13वीं सदी के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 'उर्स' के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी.

12:11 PM

अजमेर पहुंचे किरेन रिजिजू

राजस्थान: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए अजमेर पहुंचे.

11:50 AM

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत

तमिलनाडु में पटाखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया है. इस धमाके में छह मजदूरों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ, जिससे कम से कम एक कमरा पूरी तरह तबाह हो गया और मौतें हुईं.

11:46 AM

पहले की सरकारों ने नहीं दिया बराबरी का हक

पीएम मोदी ने आगे कहा,'पहले की सरकारों ने SC-ST-OBC की आवश्यकताओं की ओर ध्यान नहीं दिया. गांव से पलायन होता रहा, गरीबी बढ़ती रही, गांव और शहर के बीच की खाई बढ़ती रही. जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है। जो इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, अब उन्हें बराबरी का हक मिल रहा है.'

11:44 AM

कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां लागू की गईं

दिल्ली: ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है. पिछले 10 वर्षों में कृषि कर्ज की रकम में 3.5 गुना इजाफा हुआ है. अब पशुपालकों और मछली पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिए जा रहे हैं. हमने पिछले दस वर्षों में कई फसलों पर एमएसपी भी लगातार बढ़ाया है. हमने स्वामित्व योजना जैसे अभियान भी शुरू किए हैं, जिसके माध्यम से ग्रामीणों को संपत्ति के कागज मिल रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां लागू की गई हैं. आज गांव के युवाओं को मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं से सबसे ज्यादा मदद मिल रही है. 2021 में अलग से नया सहकारिता मंत्रालय बनाया गया. इसका मकसद है कि किसानों और गांव के लोगों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य मिले.'

11:43 AM

ग्रामीण भारत महोत्सव में क्या बोले पीएम मोदी?

दिल्ली: ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'लाखों गांवों के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है. आज डेढ़ लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर विकल्प मिल रहे हैं. डिजिटल तकनीक की मदद से हमने देश के बेहतरीन डॉक्टरों और अस्पतालों को भी गांवों से जोड़ा है और टेलीमेडिसिन का लाभ पहुंचाया है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि गांव के हर वर्ग को ध्यान में रखकर आर्थिक नीतियां बनाई जाएं. मुझे खुशी है कि पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई हैं और फैसले लिए हैं. अभी 2-3 दिन पहले ही कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना को एक और साल के लिए जारी रखने को मंजूरी दी है.'

11:07 AM
पत्रकार मुकेश चंद्राकार मर्डर केस: एक और आरोपी हुआ अरेस्ट
पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या मामले पुलिस ने आरोपी रितेश चंद्राकर को रायपुर से किया गिरफ्तार. पुलिस आरोपी रितेश को बीजापुर लेकर आ रही मुख्य. आरोपी सुरेश चंद्राकार की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी. अब तक पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
11:01 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चादर आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को पेश होगी

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह भेजी गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर चढ़ाई जाएगी. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू सुबह 11 बजे एक समारोह के दौरान दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे.
अजमेर में समारोह से पहले, रिवायत के अनुसार किरेन रिजिजू चादर ले शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर पहुंचे.

- शनिवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट से मंत्री किरेन रिजिजू सड़क मार्ग से अजमेर जाएंगे. चादर चढ़ाने के साथ ही किरेन रिजिजू दरगाह शरीफ का आधिकारिक वेब पोर्टल और एक नया मोबाइल ऐप 'गरीब नवाज' लॉन्च करेंगे, जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाना और उर्स समारोह के दौरान समन्वय में सुधार करना है.

- ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में हर साल दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं, जो संत की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. मजार-ए-अकदस पर चादर चढ़ाना भक्ति का प्रतीक है. 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के पदभार संभालने के बाद से यह लगातार 11वां वर्ष है जब उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी. पिछले वर्ष तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चादर चढ़ाई दी. एजेंसी इनपुट

10:10 AM

भारत मंडपम में 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025', PM मोदी करेंगे उद्घाटन

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 10:30 बजे दिल्ली के भारत मंडपम में 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' का उद्घाटन करेंगे. ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए ये महोत्सव 4 (शनिवार) से 9 जनवरी तक चलेगा. इसका विषय 'विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण' और आदर्श वाक्य 'गांव बढ़े, तो देश बढ़े' है.

10:06 AM

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमले के बाद मणिपुर के कांगपोकपी में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

- मणिपुर के कांगपोकपी में भीड़ द्वारा पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय पर शुक्रवार शाम हमला किए जाने के मद्देनजर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सैबोल गांव से केंद्रीय बलों को कथित रूप से नहीं हटाये जाने को लेकर भीड़ ने हमला किया जिसमें पुलिस अधीक्षक घायल हो गए. हमलावरों ने गांव में केंद्रीय बलों, खासकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की लगातार तैनाती पर शुक्रवार को अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए कार्यालय पर पथराव किया और अन्य चीजें भी फेंकीं.

09:45 AM

दिल्ली में 14 वर्षीय छात्र की स्कूल के बाहर चाकू घोंपकर हत्या

- पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक स्कूल के बाहर 14 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना किशोर और कुछ अन्य छात्रों के बीच शुक्रवार को झगड़ा होने के बाद हुई. 

09:10 AM

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित,15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित

- घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया. खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन भी उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा. प्रतिकूल मौसम के कारण कई उड़ानें अपने निर्धारत समय से देरी से चल रही हैं वहीं देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने विमानों के आगमन और प्रस्थान को अस्थायी रूप से रोक दिया है.

09:03 AM

प्रतिष्ठित परमाणु वैज्ञानिक आर चिदंबरम का 88 वर्ष की आयु में निधन 

- देश में 1975 और 1998 के परमाणु परीक्षणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक राजगोपाल चिदंबरम का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. परमाणु ऊर्जा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि परमाणु हथियार कार्यक्रम से जुड़े रहे चिदंबरम ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में देर रात तीन बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. उन्होंने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कार्य किया था. चिदंबरम को 1975 में पद्म श्री और 1999 में पद्म विभूषण प्रदान किया गया था.

08:02 AM

माइक जॉनसन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर चुने गए 

- रिपब्लिकन पार्टी के नेता और सांसद माइक जॉनसन शुक्रवार को तीन मतों के मामूली अंतर की जीत के साथ अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर फिर से चुने गए. रिपब्लिकन पार्टी के पास सदन में 219 सीट हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 215 सीट हैं. लुइसियाना के चौथे ‘कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 52 वर्षीय जॉनसन को 218 वोट मिले, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के हकीम जेफ्रीज को 215 वोट मिले. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉनसन को दोबारा स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में अभूतपूर्व विश्वासमत प्राप्त करने के लिए स्पीकर माइक जॉनसन को बधाई. माइक एक बेहतरीन स्पीकर होंगे जिससे हमारे देश को लाभ होगा.’’ जॉनसन ने चुनाव जीतने के बाद कहा, ‘‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है. यह हमारे इतिहास का एक महत्वपूर्ण समय है.’’ इसके तुरंत बाद उन्होंने 119वीं कांग्रेस के सदस्यों को शपथ दिलाई. 

07:30 AM

पुलिस भर्ती के लिए ‘फर्जी’ दस्तावेज जमा कराने के आरोप में कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार 

- गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के लिए ‘‘फर्जी’’ दस्तावेज जमा कराने के आरोप में ‘प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी’ (पीएसी) के एक कांस्टेबल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद कुमार को एक जनवरी को गिरफ्तार किया गया जो वाराणसी में पीएसी की 36वीं वाहिनी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और फर्जीवाड़े में शामिल उसके अन्य साथी विशाल, तुषार तथा अंकित को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में ‘उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023’ के लिए दस्तावेज सत्यापन और बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया जारी है.

07:00 AM

Live: आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 4 जनवरी 2025

- पीएम मोदी की तरफ से आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 11वीं बार चादर चढ़ाई जाएगी. कर्नाटक हाईकोर्ट में अतुल सुभाष सुसाइड केस में सुनवाई होनी है. उधर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत बुलाई है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे. दिल्ली में बीजेपी की विधानसभा चुनावों पर बैठक है. बीपीएससी प्रीलिम्स है, पटना में प्रदर्शन की आशंका के चलते धारा 163 लागू है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन है..इस पर भी नजर रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news