Trump and Stormy Daniels: अगर अमेरिका में पोर्न स्टार को पैसे देना कोई अपराध नहीं है तो डोनाल्ड ट्रंप को क्यों गिरफ्तार किया गया है? ये सवाल ज्यादातर लोगों के मन में है. आपको बता दें कि ट्रंप को पैसे देने के लिए नहीं बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Donald Trump Hush Money Case: अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी US President को अपराधिक मामलों के चलते गिरफ्तार किया गया है. एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल का बयान मीडिया में आने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राजनीतिक पतन शुरु हो गया. ट्रंप उम्मीद लगाए बैठे थे कि साल 2024 में उनकी पार्टी जीतकर सत्ता में वापसी करेगी लेकिन अब लगता है कि ट्रंप का सपना धरा का धरा रह जाएगा. गौरतलब है कि अमेरिका में पोर्न स्टार को पैसे देना कोई अपराध नहीं माना जाता है फिर डेनियल को पैसे देने के दौरान ट्रंप से कौन सी गलती हुई कि उनको गिरफ्तार किया गया. इसी के बारे में यहां जानेंगे.
झूठ पर झूठ... यहां हुई ट्रंप से गलती
आपको बता दें कि साल 2016 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले स्टॉर्मी डेनियल को ट्रंप के साथ रिश्ते पर मुंह बंद रखने के लिए 1.22 लाख डॉलर दिए गए थे. इसका खुलासा खुद एडल्ट एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल से किया है. गौरतलब है कि पॉर्न स्टार को पैसे देने के लिए ट्रंप पर केस दर्ज नहीं किया गया था बल्कि जो राशि एक्ट्रेस को दी गई थी उसे बिजनेस रिकॉर्ड में लीगल फीस बताया गया था और यहीं पर डोनाल्ड ट्रंप गच्चा खा गए. एक झूठ को छुपाने के लिए ट्रंप ने दूसरा झूठ बोला और उसी झूट के दलदल में फंसते चले गए. लीगल फीस बताकर ट्रंप ने सबसे पहले बिजनेस रिकॉर्ड में झूठ बोला जो कि एक आपराधिक मामला है. यूएस स्टेट की मानें तो इस तरह के मामले को धोखाधड़ी की श्रेणी में भी रखा जाता है.
34 झूठ पर अर्टानी का बयान
मैनहटन के डिस्ट्रिक्ट अर्टानी ने बयान दिया कि एक अपराध को गलत साबित करने के लिए धोखाधड़ी के इरादे से बिजनेस रिकॉर्ड में झूठी जानकारी दी गई जो यूस स्टेट के कानून के हिसाब से एक जुर्म है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक अपराध को छुपाने के लिए एक के बाद लगातार 34 झूठ बोले गए और यह संगीन अपराध की तरह है. हालांकि ट्रंप ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए खुद को निर्दोष बताया है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं