Advertisement
trendingPhotos2583765
photoDetails1hindi

समलैंगिकों की ऐसी कहानी...दिमाग कर देगी सुन्न, ओटीटी पर मौजूद है ये मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर सीरीज, imdb पर रेटिंग मिली 7.5

Crime Thriller Series: साल 2025 के पहले वीकेंड को थोड़ा और दमदार बनाना चाहते हैं और क्राइम थ्रिलर में रुचि रखते हैं तो आपके लिए ओटीटी से छांटकर ये सीरीज लेकर आए हैं. इस सीरीज की कहानी कुछ ऐसी है जो आपके साल की शुरुआत को धमाकेदार बना देगी. इस सीरीज की कहानी के साथ-साथ एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि आपका दिमाग हर पल हो रहे मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में लगा रहेगा. 

 

कौन सी है सीरीज?

1/5
कौन सी है सीरीज?

इस मिस्ट्री थ्रिलर क्राइम सीरीज के 8 एपिसोड है. ये कहानी 2017 इस सीरीज के नाम के ही एक नॉवेल से ली गई है. जिसमें दिखाया गया है कि मुंबई में हो रहे सिलसिलेवार मर्डर के पीछे जो कहानी छिपी है वो आपके दिमाग को सुन्न कर देने के लिए काफी है. इस सीरीज का नाम 'मर्डर इन माहिम' है.

कहानी में जाएंगे उलझ

2/5
कहानी में जाएंगे उलझ

इस सीरीज की कहानी मुंबई के सबसे बिजी स्टेशन माहिम की है. जहां के वाशरूम एक लाश मिलती है. इस लाश के हाथ पर अगले शिकार का नाम लिखा होता है.खास बात है कि जिन लोगों के कल्ल हो रहे हैं वो सारे समलैंगिंग है. इस सीरीज में विजय राज ने इंस्पेक्टर शिवाजी राव जेंडे का रोल प्ले किया है. इन्हें इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी मिलती है. जिसके बाद इस कहानी का सिलसिला आगे बढ़ता है.

समलैंगिकों की कहानी

3/5
समलैंगिकों की कहानी

इस सीरीज में विजय राज के अलावा आशुतोष राणा भी हैं जो एक्स क्राइम पत्रकार पीटर फर्नांडिस के रोल में हैं. पीटर को शक होता है कि उसका बेटा सुनील भी समलैंगिक है. क्योंकि वो समलैंगिक लोगों की आवाज उठाने का काम करता है. ये सीरीज उस वक्त की कहानी है जब समलैंगिकता तो कानूनी तौर पर अपराध माना जाता था. 

 

बेस्ट मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर

4/5
बेस्ट मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर

इस मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर की सीरीज जैसे-जैस आगे बढ़ती है उसमें आप और डूब जाएंगे. सीरीज में हर किरदार  की पर्सनल लाइफ भी दिखाई गई है जो कई मौकों पर आपको इमोशनल भी कर देगा.

 

जबरदस्त है रेटिंग

5/5
जबरदस्त है रेटिंग

ये सीरीज मई, 2024 की बेहतरीन सीरीज है. यहां तक कि इसे जबरदस्त IMDb रेटिंग भी अच्छी मिली है 7.5. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़