AP Dhillon: सलमान खान का जिक्र, अंडरवर्ल्ड की नकल का आरोप... कनाडा में सिंगर एपी ढिल्लों के घर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फायरिंग
Advertisement
trendingNow12411622

AP Dhillon: सलमान खान का जिक्र, अंडरवर्ल्ड की नकल का आरोप... कनाडा में सिंगर एपी ढिल्लों के घर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फायरिंग

Salman Khan- Singer AP Dhillon: सिंगर एपी ढिल्लों अपने 'ब्राउन मुंडे...' और 'समर हाई...' जैसे वायरल गाने को लेकर काफी फेमस हैं. मशहूर सिंगर ढिल्लों के कनाडा के वैनकूवर स्थित घर पर फायरिंग की सनसनीखेज खबर सामने आई है. गैंगस्टर ने जिम्मेदारी लेते हुए सलमान खान का भी जिक्र लिया है.

AP Dhillon: सलमान खान का जिक्र, अंडरवर्ल्ड की नकल का आरोप... कनाडा में सिंगर एपी ढिल्लों के घर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फायरिंग

Singer AP Dhillon House Firing: कनाडा के वैनकूवर शहर में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर आपराधिक गैंग के शूटरों की ओर से गोलीबारी की सनसनीखेज खबर सामने आई है. 'ब्राउन मुंडे...' और 'समर हाई...' फेम सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर रविवार (एक सितंबर) की रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर सोमवार को एक वायरल पोस्ट के जरिए दुनिया को पता चल सकी. हमले के बाद एक्टर सलमान खान का नाम भी चर्चा में आ गया है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली हमले की जिम्मेदारी 

मशहूर सिंगर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर ने सभी को शॉक कर दिया है. पहले माना जा रहा था कि सिंगर के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, बाद में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट के जरिए दावा किया है कि उसने दहशत के लिए ये फायरिंग करवाई है. गोदारा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा ?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, 'राम राम जी सारे भाईयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और वूडब्रिज टोरंटो है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं.' इसमें  विक्टोरिया आईलैंड वाला घर सिंगर एपी ढिल्लों का है. गैंगस्टर गोदारा का पोस्ट वायरल होते ही लोग सकते में आ गए.

सलमान खान का जिक्र और अंडरवर्ल्ड लाइफ की कॉपी करने का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्ट में बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान का भी जिक्र किया गया है. पोस्ट में ढिल्लों के सलमान खान से रिश्ते को लेकर और एक गाने में अंडरवर्ल्ड लाइफ की कॉपी करने का आरोप लगाया गया है. उसमें कहा गया है कि तुम अंडरवर्ल्ड की लाइफ कॉपी हो असल मे वो लाइफ हम जी रहे हैं. अपनी औकात में रहो, वरना कुत्ते की मौत मरोगे. हाल ही में एपी ढिल्लों ने सलमान खान के साथ ओल्ड मनी नाम से एक गाना लॉन्च किया था. उसमें अंडरवर्ल्ड की मारधाड़, गोलीबारी और खूनखराबा ही दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें - Iran News: ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ था? जांच रिपोर्ट में सब पता चला

कुछ महीने पहले विदेश में गिप्पी ग्रेवाल के घर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फायरिंग

कनाडा पुलिस ने अपनी बेबसाइट पर या आधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया शेयर नहीं की है. वैसे जांच और सुरक्षा एजेंसियां इस वायरल पोस्ट और फायरिंग के फैक्ट्स पता करने में जुट गई है. हालांकि, इससे कुछ महीने पहले भी लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग की थी. बीते साल नवंबर में अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी भी गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई ने ली थी. बिश्नोई ने खुलेआम कहा था कि उसने अभिनेता सलमान खान के साथ गिप्पी ग्रेवाल की कथित करीबी और दोस्ती के कारण यह हमला किया गया. इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने सलमान खान संग अपनी दोस्ती से इनकार किया था.

ये भी पढ़ें - अकड़ दिखाने के बाद लाइन पर आई बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, इस गंभीर मुद्दे पर करेगी बातचीत 

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news