Advertisement
trendingPhotos2602481
photoDetails1hindi

IMDb की लिस्ट में 'सिकंदर' ने मारी बाजी, इसके आगे पिछड़ गई 'वॉर 2' से लेकर 'टॉक्सिक' जैसी महंगी फिल्में, ये हैं 2025 की सबसे तगड़ी फिल्मों की लिस्ट

यूं तो 2025 फिल्मों के लिहाज से गुलजार रहने वाला है. कई सुपरस्टार की कई फिल्में आने वाली हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती है. इस बीच IMDb list सामने आई है जहां सलमान खान ने छक्का लगा दिया है. उनकी फिल्म सिकंदर 2025 के लिए ही शेड्यूल है. चलिए बताते हैं टॉप 10 फिल्मों के बारे में.

1/5

साल 2024 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा. केवल स्त्री 2, कल्कि से लेकर पुष्पा 2 जैसी फिल्मों ने झंडा गाड़ा. लेकिन ज्यादातर बड़ी फिल्मों का हाल बुरा रहा. अब साल 2025 में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर से लेकर सलमान खान जैसे सितारे अपनी अपनी फिल्में लाने वाले हैं. मगर अब देखना ये होगा कि आखिर कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगा और कौन नहीं.

टॉप 10 फिल्में 2025

2/5
टॉप 10 फिल्में 2025

इस बीच IMDb ने 'मोस्ट एंटीसिपेशन मूवीज 2025' की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में इस साल आने वाली फिल्मों को लेकर सूची दी गई है कि आखिर फैंस को किसकी फिल्म का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म न तो वॉर 2 है न ही यश की टॉक्सिक. तो चलिए बताते हैं इस लिस्ट में नंबर वन किसकी फिल्म है.

 

सिकंदर ने मारी बाजी

3/5
सिकंदर ने मारी बाजी

तो नंबर वन पर हैं सलमान खान. जिनकी इस साल ईद के मौके पर सिकंदर रिलीज होने वाली है. ये ईद 2025 पर रिलीज होगी, जिसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित किया गया है. यह फिल्म IMDb की 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में टॉप पर हैं.

 

कितने नंबर पर है यश की टॉक्सिक

4/5
कितने नंबर पर है यश की टॉक्सिक

लिस्ट में दूसरे नंबर पर टॉक्सिक है. ये केजीएफ स्टार यश की फिल्म है जिसमें कियारा आडवाणी और नयनतारा भी नजर आएंगे. फिल्म को गीतू महोनदास ने बनाया और लिखा है. तीसरे नंबर पर रजनीकांत की कुली है जिसे लोकेश कंगराजन लेकर आ रहे हैं. लीड रोल में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र से लेकर श्रुति हासन जैसे कलाकार हैं.

IMDb की 2025 की 10 चर्चित फिल्में

5/5
IMDb की 2025 की 10 चर्चित फिल्में

IMDb की 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में चौथे नंबर पर हाउसफुल 5, छठे नंबर पर बागी 4, छठे नंबर पर द राजा साब, 7वें नंबर पर वॉर 2, 8वें नंबर पर L2, 9वें पर देवा और 10वें पर विक्की कौशल की छावा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़