LGBT को लेकर ऋषि सुनक ने मांगी माफी, इस सरकारी फैसले को बताया 'भयावह भूल'
Advertisement
trendingNow11787260

LGBT को लेकर ऋषि सुनक ने मांगी माफी, इस सरकारी फैसले को बताया 'भयावह भूल'

Rishi Sunak: प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने बुधवार को एलजीबीटी पूर्व सैनिकों के साथ व्यवहार के लिए ब्रिटेन सरकार की ओर से माफी मांगी और कहा कि सशस्त्र बलों में उनकी तैनाती पर पिछला प्रतिबंध ब्रिटिश राज्य की “भयावह विफलता” थी.

LGBT को लेकर ऋषि सुनक ने मांगी माफी, इस सरकारी फैसले को बताया 'भयावह भूल'

Rishi Sunak: प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने बुधवार को एलजीबीटी पूर्व सैनिकों के साथ व्यवहार के लिए ब्रिटेन सरकार की ओर से माफी मांगी और कहा कि सशस्त्र बलों में उनकी तैनाती पर पिछला प्रतिबंध ब्रिटिश राज्य की “भयावह विफलता” थी.

सुनक ने संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में यह माफी मांगी. इससे पहले एक स्वतंत्र समीक्षा में कहा गया कि किसी व्यक्ति की लैंगिकता की वर्ष 2000 से पहले की जांच घुसपैठ और आक्रामक थी और इससे कुछ पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन पर लंबे समय तक चलने वाले गंभीर प्रभाव पड़े.

सुनक ने कहा, “वर्ष 2000 तक हमारी सेना में एलजीबीटी लोगों पर प्रतिबंध ब्रिटिश राज्य की एक भयानक विफलता थी - इस देश के कानून से दशकों पीछे.”

उन्होंने कहा, “आज, ब्रिटिश सरकार की ओर से मैं माफी मांगता हूं और मुझे उम्मीद है कि प्रभावित सभी लोग खुद को उस गौरवान्वित अनुभवी समुदाय का हिस्सा महसूस करेंगे जिन्होंने हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए बहुत कुछ किया है.”

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news