Russian defence official: पुतिन की रक्षा अधिकारी यानकीना की संदिग्ध हालत में मौत, यूक्रेन के खिलाफ जुटा रही थीं फंड
Advertisement
trendingNow11574810

Russian defence official: पुतिन की रक्षा अधिकारी यानकीना की संदिग्ध हालत में मौत, यूक्रेन के खिलाफ जुटा रही थीं फंड

Russia की खास रक्षा अधिकारी मरीना यानकीना की मौत की वजह से पुतिन को करारा झटका लगा है. आपको बता दें कि यूक्रेन के खिलाफ चल रही लड़ाई में मरीना यानकीना रूस के लिए तेजी से फंड का इंतजाम कर रही थीं.

फाइल फोटो

Marina Yankina death: रूस और यूक्रेन दोनों ही देश इस वक्त युद्ध के भयानक दौर से गुजर रहे हैं. इन दोनों देशों के बीच चल रही लड़ाई पूरे विश्व पर असर दिखा रही है. यूक्रेन के साथ चल रही लड़ाई के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन के लिए एक बुरी खबर आई है. आपको बता दें कि पुतिन की खास रक्षा अधिकारी मरीना यानकीना की मौत हो गई है. 58 वर्षीय मरीना यानकीना की सेंट पिट्सबर्ग में एक बिल्डिंग के 16वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई. इससे पहले भी पुतिन के कई अधिकारियों की संदिग्ध हालत में मरने की खबरें आ चुकी हैं लेकिन रूस के इस खास रक्षा अधिकारी की मौत से पुतिन को करारा झटका लगा है. गौरतलब है कि यूक्रेन के खिलाफ चल रही लड़ाई में मरीना यानकीना रूस के लिए तेजी से फंड का इंतजाम कर रही थीं.

मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगी एजेंसी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए मरीना इसलिए भी खास थीं क्योंकि वह फाइनेंसर डिपार्टमेंट की चीफ थीं. यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में मरीना यानकीना का बड़ा रोल था. रूस की एजेंसी इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मरीना यानकीना की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है. हालांकि अभी जांच की रिपोर्ट आना बाकी है.

यानकीना से पहले भी कई मौतें

पिछले एक साल से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई में जहां यूक्रेन को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं रूस को भी इस लड़ाई से कुछ फायदा नहीं हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यानकीना से पहले भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अधिकारियों की संदिग्ध हालत में मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि साल 2022 के शुरुआती वक्त में रूसी राष्ट्रपति के करीब दर्जनभर करीबियों की संदिग्ध हालत में मौत हो चुकी थी. साल 2022 की 26 दिसंबर को ओडिशा आए पुतिन के कड़े आलोचक और बिजनेसमैन पावेल एंटोव की होटल की खिड़की से गिरने की खबर आई थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news