हम ट्रंप के आगे नहीं झुकेंगे...शपथ ग्रहण से पहले वॉशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे हजारों लोग
Advertisement
trendingNow12607633

हम ट्रंप के आगे नहीं झुकेंगे...शपथ ग्रहण से पहले वॉशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे हजारों लोग

Protest Against Trump: डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी, सोमवार को अमेरिका के राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. लेकिन उनकी नीतियों का विरोध अभी से शुरू हो गया है. वॉशिंगटन डीसी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है.

हम ट्रंप के आगे नहीं झुकेंगे...शपथ ग्रहण से पहले वॉशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे हजारों लोग

Trump Inauguration Washington : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही हजारों लोग राजधानी वाशिंगटन डीसी में इकट्ठे हो गए हैं. ये लोग ट्रंप की उन नीतियों का विरोध कर रहे हैं, जिसे उन्‍होंने अपने कार्यकाल में लागू करने की घोषणा की है. ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में नया राष्‍ट्रपति 20 जनवरी को ही क्‍यों लेता है शपथ, क्‍या बेहद 'शुभ' है ये तारीख?

पीपुल्‍स मार्च के बैनर तले हो रहा प्रदर्शन

सखी फॉर साउथ एशियन सर्वाइवर्स समेत गैर-लाभकारी निकायों के एक समूह ने पीपुल्स मार्च के बैनर तले यहां ट्रंप की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. डोनाल्‍ड ट्रंप (78) के विरोध में तख्तियां दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों ने अगले राष्ट्रपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क समेत उनके करीबी समर्थकों के खिलाफ नारे लगाए.  

यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...

हम ट्रंप के आगे नतमस्‍तक नहीं हैं

जनवरी 2017 में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के समय भी ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन हुआ था. तब 3 अलग-अलग पार्कों से शुरू हुए विरोध मार्च लिंकन मेमोरियल के निकट समाप्त हुए. पीपुल्स मार्च की तरफ से कहा गया, ''सामूहिक विरोध प्रदर्शन हमारे समुदायों को यह दिखाने का सबसे प्रभावी तरीका है कि हम पहले से ही नतमस्तक नहीं हैं या फासीवाद के आगे नहीं झुक रहे हैं. हम उन्हें भी ऐसा करने के लिए आमंत्रित करते हैं.''

यह भी पढ़ें: देखी नहीं होगी ऐसी तबाही, जब समंदर के बीच एक हफ्ते धधकती रही आग, फिर...

समूह के सदस्यों में अबॉर्शन एक्शन नाउ, टाइम टू एक्ट, सिस्टरसॉन्ग, विमेंस मार्च, पॉपुलर डेमोक्रेसी इन एक्शन, हैरियट्स वाइल्डेस्ट ड्रीम्स, द फेमिनिस्ट फ्रंट, नाउ, प्लांड पैरेंटहुड, नेशनल विमेंस लॉ सेंटर एक्शन फंड, सिएरा क्लब और फ्रंटलाइन शामिल हैं.  एक प्रदर्शनकारी ब्रिटनी मार्टिनेज ने यूएसए टुडे से कहा, ''हम वास्तव में महिलाओं, समानता, आव्रजन, हर उस चीज का समर्थन करते हैं जिसके बारे में हमें लगता है कि अभी हमारे पास ज्यादा कहने को कुछ नहीं है.'' (एजेंसी इनपुट के साथ)  

यह भी पढ़ें: हर पल धरती की ओर बढ़ रहा प्रलय का खतरा, अब तो एक्‍सपर्ट्स ने भी दे दी चेतावनी

Trending news