PM Modi in Kuwait: प्रधानमंत्री ने अपनी कुवैत यात्रा के दौरान भारतीय श्रमिकों से भी मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपकी तरह मैं भी अपने परिवार के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं.
Trending Photos
Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत दौरे पर हैं. इस दौरान वे कुवैत के शासक, प्रधानमंत्री से तो मुलाकात कर ही रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक श्रमिक शिविर का भी दौरा किया है. पीएम मोदी ने कुवैत के मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, जिसमें लगभग 1,500 भारतीय नागरिक काम करते हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रमिकों से बात करते हुए कहा कि आप मेहनत अपने परिवार के लिए करते हैं. मैं भी परिवार के लिए काम करता हूं.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
40 साल बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया
पीएम मोदी ने कहा कि आपकी तरह मैं अपने परिवार के लिए काम कर रहा लेकिन मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं. 40 साल के बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है और सबसे पहले अपने भाई बहनों से मिल रहा है. मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि आप सबसे मिलने का अवसर मिला. आपका प्यार मुझे यहां तक खींच कर लाया है.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है कुवैती दीनार, यहां भारतीयों को मिलती है इतनी सैलरी; सुनकर कान से निकलेगा धुआं
गांव में भी बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
पीएम मोदी ने कहा, "जब मैं 2047 विकसित भारत की बात करता हूं, तो इसका कारण यही है कि मेरे देश में इतना दूर आकर मजदूरी करने वाला मेरा एक श्रमिक साथी भी सोचता कि मेरे गांव में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बने. यह मेरे देश की ताकत है. मैं दिन भर सोचता रहता हूं कि मेरा किसान कितनी मेहनत करता है अपने खेत में हमारा श्रमिक कितनी मेहनत करता है. जब ये सब मेहनत करते हैं तो मुझे भी करनी चाहिए. अगर वो 10-11 घंटे काम करते हैं तो मुझे 11-12 घंटे करना चाहिए. मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं तो मुझे ज्यादा काम करना पड़ता है."
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visited Gulf Spic Labour Camp and interacted with Indian workers, in Kuwait yesterday.
PM Modi, says "India has the cheapest data (internet) and if we want to talk online anywhere in the world or even in India, then the cost is much less.… pic.twitter.com/bAq5b01QTF
— ANI (@ANI) December 22, 2024
अब हम कभी भी परिजनों से बात कर सकते हैं
बिहार के सिवान जिले के रहने वाले पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि मैं यहां 15 साल से काम कर रहा हूं. हम लोग जब आए थे उस समय हम लोगों को परिवार से बात करने में दिक्कत होती थी. कभी कभी घर पर बात करने के लिए एक एक हफ्ता हो जाता था लेकिन अभी हम लोग को इतनी सुविधा है कि हर समय बात कर सकते हैं. हमारे बिहार में जो आपने नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. उसके लिए भी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. इससे वहां के छात्रों को बहुत आगे बढ़ने का बहुत अच्छा मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....
श्रमिकों के साथ बैठकर किया नाश्ता
पीएम मोदी ने इस दौरान भारत के विभिन्न राज्यों से आए भारतीय श्रमिकों से बातचीत की, उनका हालचाल पूछा और गल्फ स्पिक लेबर कैंप में नाश्ते के समय उनमें से कुछ के साथ एक मेज पर बैठे. विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, "प्रधानमंत्री मोदी की ओर से गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा विदेशों में भारतीय श्रमिकों के कल्याण के लिए दिए गए महत्व का प्रतीक है. पिछले कुछ वर्षों में भारत सरकार ने विदेशों में भारतीय कामगारों के कल्याण के लिए ई-माइग्रेट पोर्टल, मदद पोर्टल और उन्नत प्रवासी भारतीय बीमा योजना जैसी कई पहल की हैं."
कुवैत में सबसे ज्यादा भारतीय अप्रवासी
विदेश मंत्रालय ने कार्यक्रम की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "पीएम मोदी ने भारतीय कामगारों से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा. प्रधानमंत्री का दिन का पहला कार्यक्रम यह दर्शाता है कि भारत विदेशों में भारतीय कामगारों के कल्याण को कितना महत्व देता है."
बता दें कि कुवैत में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है. कुवैत की कुल आबादी में भारतीय 21 प्रतिशत (1 मिलियन) हैं और इसके कार्यबल (लगभग 9 लाख) में 30 प्रतिशत हैं. (आईएएनएस)