Six real brother wedding with six sisters: पाकिस्तान एक अनोखा और बेहद दिलचस्प शादी समारोह देखने को मिला है. यहां एक ही परिवार के 6 भाइयों ने दूसरे परिवार की 6 बहनों से एक साथ निकाह किया. साथ ही इस शादी समारोह में फिजूल के खर्चों पर लगाम लगाई गई. जिसकी वजह से हर जगह इस शादी की तारीफ हो रही है.
Trending Photos
Pakistan Six Brother Wedding: पाकिस्तान के पंजाब में शादी से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां छह भाइयों और छह बहनों ने एक सामूहिक शादी समारोह में निकाह किया है, जो सादगी और एकता का शानदार उदाहरण बना. यह आयोजन 100 से ज्यादा मेहमानों की मौजूदगी में आयोजित हुआ और इसमें महंगी परंपराओं को छोड़कर सादगी को बढ़ावा दिया गया. हालांकि इस आयोजन को करने के लिए सभी भाइयों को लंबा इतंजार करना पड़ा, क्योंकि इनमें सबसे छोटा भाई बालिग नहीं हुआ था. इस शादी में न तो दहेज लिया गया और न ही किसी भी तरह का गैर जरूरी खर्च किया गया.
दूल्हों ने इस शादी को एक उदाहरण बनाने का इरादा किया और बताया कि इस्लाम शादी में सादगी और एकता की सलाह देता है. 6 भाइयों में सबसे बड़े भाई ने कहा,'हमने देखा है कि लोग अक्सर शादी के खर्चों के लिए अपनी जमीन बेच देते हैं या कर्ज ले लेते हैं. हमने दिखाना चाहा कि शादियों को आसान और परिवार पर बिना आर्थिक बोज डाले भी इस आयोजन को खुशहाल बनाया जा सकता है. यह आयोजन न सिर्फ छह जोड़ों के मिलन का जश्न है बल्कि उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण भी है जो समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं.
6 بھائیوں کی ایک ہی دن 6 بہنوں کے ساتھ شادیاں ۔ انوکھی روایت قائم کر دی#MassMarriage #IjtemaiShadi #MassWedding #Jahez #WeddingCeremony #ViralVideo #Multan pic.twitter.com/cutjkJeRDN
— UrduPoint اردوپوائنٹ (@DailyUrduPoint) December 31, 2024
इसके अलावा सभी भाइयों ने अपने इस फैसले से ध्यान आकर्षित किया कि उन्होंने दुल्हनों के परिवार से किसी भी तरह का दहेज नहीं लिया. उनका यह फैसला समाज में तेजी से फैल रही दहेज की प्रथा को रोकने की दिशा में एक अहम कदम बताया जा रहा है. इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि शादी का असली मतलब प्रेम और एकता है न कि दिखावे और खर्चे. साथ ही यह भी साबित हुआ है कि सादगी और मानवीय मूल्य धन-दौलत से ऊपर हो सकते हैं.
24न्यूजएचडी टीवी चैनल के मुताबिक इस सामूहिक विवाह में सिर्फ 1 लाख पाकिस्तानी रुपये खर्च हैं. भारतीय करंसी में देखें तो ये रकम सिर्फ 30 हजार बनती है.