क्यों पाकिस्तान पड़ा है अलग-थलग, कैसे हो गई इतनी बुरी हालत, जयशंकर ने पूरी पोल पट्टी खोल दी
Advertisement
trendingNow12607329

क्यों पाकिस्तान पड़ा है अलग-थलग, कैसे हो गई इतनी बुरी हालत, जयशंकर ने पूरी पोल पट्टी खोल दी

Jaishankar on Pakistan: विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्‍तान के आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाकिस्‍तान को अब आतंकवाद का कैंसर निगल रहा है.

क्यों पाकिस्तान पड़ा है अलग-थलग, कैसे हो गई इतनी बुरी हालत, जयशंकर ने पूरी पोल पट्टी खोल दी

Pakistan Terrorism: आतंकवाद को समर्थन देने के कारण पाकिस्‍तान ने कई नुकसान उठाए हैं. अब तो यह इतना बढ़ चुका है कि आतंकवाद का कैंसर पाकिस्‍तान को ही निगल रहा है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्‍तान की राजनीतिक व्‍यवस्‍था को लेकर यह बात कही. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद का 'कैंसर' अब पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा है और सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने के कारण वह अलग-थलग पड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें: हर पल धरती की ओर बढ़ रहा प्रलय का खतरा, अब तो एक्‍सपर्ट्स ने भी दे दी चेतावनी 

पाकिस्‍तान बदले अपना दृष्टिकोण

जयशंकर ने कहा कि पूरे उपमहाद्वीप का साझा हित है कि पाकिस्तान आतंकवाद को सहयोग देने के अपने दृष्टिकोण को त्याग दे. यह बातें विदेश मंत्री जयशंकर ने मुंबई में नानी पालकीवाला स्मृति व्याख्यान में कहीं. उन्‍होंने कहा, ''सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में पाकिस्तान हमारे पड़ोस में अलग-थलग पड़ा हुआ है. आतंकवाद का यह कैंसर अब उसकी राजनीतिक व्यवस्था को ही निगल रहा है.''  

यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...

भारत के रिश्‍ते मजबूत हो रहे

जयंशकर ने यह भी कहा कि भारत की प्रगति के कारण दूसरे देशों से उसके संबंधों में मजबूती आ रही है. विदेश मंत्री ने कहा कि कई देश भारत के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए उत्सुक है. विदेश मंत्री कहा, ''तीन दशक पहले सिंगापुर के नेतृत्व में दक्षिण-पूर्व एशिया ने यह रुचि दिखाई थी, और तब एक्ट ईस्ट नीति के नाम से जानी जाने वाली नीति की नींव रखी गई थी.''

भारत में बढ़ा निवेश
 

विदेश मंत्री ने कहा, ''पिछले दशक में, संयुक्त अरब अमीरात ने खाड़ी देशों की ओर से और भी गहन प्रयास का नेतृत्व किया है. खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय भारत का है और यह क्षेत्र अब भारत के विकास में तेजी से निवेश कर रहा है और सहयोगी उपक्रमों में भागीदारी कर रहा है.'' (एजेंसी इनपुट के साथ)

 

Trending news