Pakistan News: पाकिस्तान में जनगणना के आंकड़े सामने आए हैं. पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो ने गुरुवार को 7वीं आबादी और आवास जनगणना 2023 के नतीजे जारी किए. इसमें कई चीजें सामने आई हैं.
Trending Photos
Pak Hindu Population: पाकिस्तान में हालिया जनगणना के आंकड़े सामने आए हैं, जिनके अनुसार देश में हिंदुओं की आबादी 38 लाख हो गई है. यह आंकड़ा 2017 की तुलना में अधिक है, जिसके अनुसार हिंदुओं की संख्या 35 लाख थी. साथ ही हिंदू अब पाकिस्तान में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय बन गए हैं. असल में पाकिस्तान में जनगणना के आंकड़े सामने आए हैं. पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) ने गुरुवार को 7वीं आबादी और आवास जनगणना 2023 के नतीजे जारी किए. इसमें कई चीजें सामने आई हैं.
जनगणना 2023 में पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 2,40,458,089 रही. कुल आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 2017 में 96.47 प्रतिशत से थोड़ी कम होकर 2023 में 96.35 प्रतिशत रह गई जबकि सभी प्रमुख धार्मिक अल्पसंख्यकों की आबादी पिछले छह वर्षों में बढ़ी है. हिंदुओं की आबादी 2017 के 35 लाख से बढ़कर 2023 में 38 लाख हो गई, लेकिन कुल आबादी में उनकी हिस्सेदारी 1.73 से घटकर 1.61 प्रतिशत हो गई है.
अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की आबादी में तेज दर से वृद्धि हुई है. ईसाइयों की जनसंख्या भी 26 लाख से बढ़कर 33 लाख हो गई. कुल जनसंख्या में ईसाइयों की हिस्सेदारी 1.27 से बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गई है. अहमदियों की वास्तविक जनसंख्या के साथ-साथ कुल जनसंख्या में उनकी हिस्सेदारी में भी गिरावट देखी गई. उनके समुदाय की आबादी 2017 के 1,91,737 (कुल आबादी का 0.09 प्रतिशत) से 29,053 कम होकर 162,684 (कुल आबादी का 0.07 प्रतिशत) रह गई.
सिख समुदाय की जनसंख्या 15,998 और पारसी समुदाय की 2,348 थी. आंकड़ों से पता चलता है कि देश की जनसंख्या 2.55 प्रतिशत की वृद्धि दर से 2017 में करीब 20.76 करोड़ से बढ़कर 2023 में करीब 24.14 करोड़ हो गई. इस दर से पाकिस्तान की जनसंख्या 2050 तक दोगुनी होने की उम्मीद है. जनसंख्या विभाजन के अनुसार, पुरुषों की कुल संख्या 12.432 करोड़ थी, जबकि महिलाओं की संख्या 11.715 करोड़ दर्ज की गई. लिंगानुपात 1.06 था, जबकि ट्रांसजेंडर की आबादी 20,331 बताई गई.
आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 2023 में कुल आबादी का 67 प्रतिशत हिस्सा 30 वर्ष से कम उम्र का था और 80 प्रतिशत आबादी 40 वर्ष से कम उम्र की थी. 67 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले लोग कुल जनसंख्या का केवल 3.55 प्रतिशत थे. 2017 में कुल आबादी का 66.12 प्रतिशत लोग विवाहित थे जबकि 2023 में यह आंकड़ा 64.79 दर्ज किया गया.