Nigeria: संघर्ष और अशांति से जूझ रहे नाइजीरिया नें मिलिट्री की एक गलती से वहां के 16 नागरिकों की जान चली गई. क्रिमिनल गैंग्स के खिलाफ लड़ रही नाइजीरियन सेना ने आम जनता को हथियारबंद समूह का सदस्य समझर उनपर ही बमबारी कर दी.
Trending Photos
Nigeria: साउथ अफ्रीकी देश नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य जंफारा में पायलट की एक गलती से 16 लोगों की जान चली गई. दरअसल पायलट ने गलती से आम जनता को क्रिमिनल गैंग के सदस्य समझकर उनपर बमबारी कर दी. नाइजीरियन सेना लंबे वक्त से क्रिमिनल गैंग्स के खिलाफ लड़ रही है. स्थानीय तौर पर इन्हें डाकू कहा जाता है. सेना इन हथियारबंद समूहों को निशाना बना रही थी, लेकिन गलती से नागरिकों पर हमला कर दिया.
डाकुओं के हमले से परेशान जनता
नाइजीरिया के कई गांवों में घूम रहे ये डाकू लोगों को किडनैप कर फिरौती की मांग करते हैं और उनके घरों को आग से जला डालते हैं. इससे परेशान यहां के लोकल लोग आत्मरक्षा के लिए घरों से बाहर बंदूक लेकर चलते हैं और डाकुओं को क्षेत्र से खदेड़ते हैं. 'AFP न्यूज एजेंसी' के मुताबिक शनिवार 11 जनवरी 2025 को इन डाकुओं ने जंफारा के डांगेबे गांव पर हमला किया था. इन लोगों ने गांव के कई जानवरों को लूट लिया था.
आम लोगों पर कर दिया हमला
गांव के लोग डाकुओं को इलाके से बाहर खदेड़कर वापस लौट रहे थे और तभी विमान ने उन पर बमबारी कर दी. गांववालों ने हमले से 16 लोगों की बॉडी रिकवर की और घायल हुए बाकी लोगों को अस्पताल पहुंचाया. नाइजीरिया के 'एमनेस्टी इंटरनेशनल' नाम की संस्था ने देश के तुंगा कारा गांव के पास हुए इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 20 बताई है. संस्था ने नाइजीरियन अधिकारियों से इस हमले की तुरंत निष्पक्ष जांच करने की मांग भी की है. बता दें कि घटना में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
पहले भी गलती से किया गया हमला
नाइजीरिया में आम लोगों पर इस तरह से किया गया यह हमला कोई पहली बार नहीं है. साल 2023 में भी नाइजीरिया की सेना ने गलती से उत्तर-पश्चमी कडुना राज्य में एक धार्मिक सभा पर गोलीबारी कर दी थी. इस हादसे में कुल 85 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा साल 2017 में भी एक शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला किया गया था, जिसमें 112 लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें- ड्रैगन को 'जेड मोड़ टनल' का तमाचा, खौफ में आकर LAC पर चीनी सैनिक कर रहे मिलिट्री ड्रिल
संघर्ष-अशांति से जूझ रहा नाइजीरिया
बता दें कि नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाला देश है. यहां की कुल आबादी 23 करोड़ है. यह देश अधिक तेजी से बढ़ने वाले देशों की सूची में शामिल है. नाइजीरिया में गैस और तेल के विशाल भंडार हैं, हालांकि आपसी संघर्ष के चलते यहां राजनीतिक उथल-पुथल मची रहती है. नाइजीरिया 2 हिस्सों में बंटा हुआ है. इसके उत्तरी हिस्से में मुसलामनों की आबादी अधिक है. यहां गरीबी ज्यादा है. वहीं दक्षिणी और पूर्वी नाइजीरिया ज्यादा संपन्न है. यहां ईसाई लोगों की आबादी अधिक है.