इस मुस्लिम देश में अचानक फटा गैसोलीन टैंकर, काल के गाल में गए 86 लोग; मच गई चीख-पुकार
Advertisement
trendingNow12609370

इस मुस्लिम देश में अचानक फटा गैसोलीन टैंकर, काल के गाल में गए 86 लोग; मच गई चीख-पुकार

Nigeria Tanker Explosion: अफ्रीकी मुस्लिम देश उत्तरी नाइजीरिया के नाइजर राज्य में एक पेट्रोल टैंकर ट्रक पलटने और फिर विस्‍फोट होने से भयानक त्रासदी पूर्व घटना हुई है. इसमें अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस मुस्लिम देश में अचानक फटा गैसोलीन टैंकर, काल के गाल में गए 86 लोग; मच गई चीख-पुकार

Nigeria Blast: नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में हुए विस्फोट के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या 86 पहुंच गई है. शनिवार सुबह हुए इस विस्‍फोट के बाद से ही यहां हालात बहुत खराब हैं. देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने बताया कि अब तक 86 लोग मारे जा चुके हैं. यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त तेल के एक टैंकर से जेनरेटर का उपयोग कर गैसोलीन को दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे.  

यह भी पढ़ें: उधर लॉस एंजेलिस में आग, इधर कुंभ में आग! तो क्‍या सच होंगी 2025 में मंगल के कारण प्रलय की सारी भविष्‍यवाणी?

गैसोलीन ट्रांसफर करते समय हुआ विस्‍फोट

जेनरेटर के जरिए टैंकर से ईंधन ट्रांसफर करते समय उससे विस्फोट हो गया, जिसके कारण गैसोलीन स्थानांतरित करने वाले लोगों और आसपास खड़े लोगों की मृत्यु हो गई. विस्‍फोट इतना भयंकर था कि कई लोग तुरंत मारे गए. वहीं समय के साथ मृतकों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. विस्‍फोट के बाद यहां भारी चीख-पुकार मच गई. मारे गए अधिकांश पीड़ितों में गरीब स्थानीय निवासी शामिल हैं..

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की तरह हज में भी लगी थी भीषण आग, 217 की मौत, फिर सऊदी ने किया ऐसा इंतजाम, जानकर रह जाएंगे दंग

जलकर राख हो गए लोग

राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के हुसैनी ईसा ने बताया कि 55 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका सुलेजा क्षेत्र के तीन अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. यहां मौजूद अधिकारी ने बताया कि ये हादसा इतना भयंकर था कि कुछ लोग तो जलकर राख हो गए. साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि मृतकों की संख्या 86 से अधिक हो सकती है. उन्होंने कहा, ''फोरेंसिक जांच के बिना हमें मृतकों की सटीक संख्या ज्ञात नहीं हो पाएगी.''

बता दें कि यहां के जिगावा राज्य में पिछले साल अक्तूबर में इसी तरह की दुर्घटना हुई थी, जिसमें 147 लोग मारे गए थे. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news