New York Flood: अमेरिका में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. रविवार को भी कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. इन राज्यों से बारिश और बाढ़ की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बीच गवर्नर ने लोगों से पैनिक न करने और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखने के साथ जनता के सवालों का जवाब दिया है.
Trending Photos
New York flooded with water flood emergency: दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक न्यूयॉर्क इस समय तूफान के कारण बाढ़ में डूबा हुआ है. न्यूयार्क में बाढ़ और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. न्यूयॉर्क पानी-पानी हो चुका है. सड़क से लेकर एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. अंडरग्राउंड ट्रेन लाइन बाधित हो गई हैं. पूरा शहर मानो किसी टापू में बदला गया है. नेशनल हाइवे पर पर जाम लगा है. बेसमेंट पानी में डूबे हैं. लागार्डिया हवाई अड्डे पर बारिश की वजह से एक टर्मिनल को घंटों के लिए बंद करना पड़ा.
दशकों बाद न्यूयॉर्क में ऐसे हालात दिखा तबाही का मंजर
कई दशकों में पहली बार ऐसी तबाही देखने को मिली है. बाढ़ के बिगड़ते हालात को देखते हुए गवर्नर कैथी होचुल ने स्टेट इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. होचुल ने कहा कि शहर के कुछ हिस्सों में पूरी रात बारिश हुई. और आज दिन में भी भारी बारिश की संभावना है. गवर्नर कैथी ने कहा न्यूयॉर्क भी डूबता है! इसमें डरने और परेशान होने की बात नहीं है, क्योंकि जलवायु परिवर्तन के दुस्प्रभावों की वजह से ऐसा होना अब ये न्यू नॉर्मल है.
न्यूयॉर्क अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. एक अनुमान के मुताबिक, यहां करीब 2 करोड़ लोग रहते हैं. इस बाढ़ ने न्यूयॉर्क के लोगों को घरों में लॉक कर दिया है.
सच यही है कि न्यूयॉर्क भी डूबता है...
दुनिया के सबसे चमचमाते महानगरों में से एक न्यूयॉर्क की हालत पिछले 7 दिनों से ऐसी ही है. सड़कें पानी से भरी हैं. शहर की गाड़ियां आधी डूबी हुई हैं. इन कार के मालिकों ने सोचा नहीं होगा कि न्यूयॉर्क जैसे शहर में भी उनकी महंगी कारें डुबकी लगा रही होंगी. हाईराइज टावरों में ऊपर तक तने हुए आलीशान मकान हैं और नीचे समंदर जैसी फीलिंग देती सड़कें दिख रही हैं. पानी का असर ट्रैफिक पर दिखना तो लाज़मी है. इसलिए यहां गाड़ियां रुक-रुक कर चल रही हैं. नहरों का जलस्तर बढ़ गया है. दिल्ली, मुंबई और नागपुर में बाढ़ के हालातों की तरह यहां भी बस, घरों तक पानी पहुंच गया है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रभावित हुआ है. सबवे के अंदर भी पानी पानी दिख रहा है. पानी के साथ कचरा फैला है.
ड्रेनेज सिस्टम ने जवाब दे दिया
बीते 1 हफ्ते से न्यूयॉर्क और आस-पास के इलाकों में बारिश हो रही है. न्यूयॉर्क शहर के ड्रेनेज सिस्टम ने जवाब दे दिया है. यानी अपनी चकाचौंध और नाइट-लइफ के लिए मशहूर न्यूयॉर्क फिलहाल सैलाब के संकट से जूझ रहा है. हालात इतने बिगड़ गए कि न्यूयॉर्क सिटी में इमरजेंसी लगानी पड़ी. कई इलाकों में 6 इंच तक बारिश हुई है. बाढ़ के बाद कई सड़कें और सब-वे बंद कर दिए गए. प्रशासन ने लोगों को ऊंची जगहों पर जाने की सलाह दी है.
न्यूयॉर्क की मेयर ने बताई वजह
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल (Kathy Hochul) ने घोषणा की कि न्यूयॉर्क में हुई मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का नजीता है और अब आगे अक्सर ऐसा घटनाक्रम देखने को मिल सकता है क्योंकि अब यह न्यू नॉर्मल हो सकता है. इस दौरान शहर में करीब 8 इंच बारिश हुई, जिससे मेट्रो और कम्यूटर रेल सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इससे पहले होचुल ने न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लगाने का ऐलान करते हुए लोगों को इस घातक बाढ़ के कहर से सुरक्षित रहने के लिए चेतावनी दी थी. हालांकि भारी बारिश के बावजूद यहां से अभीतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.