Top 5 MBA Colleges of Delhi NCR: अगर आप दिल्ली के सबसे बेस्ट कॉलेज से MBA करना चाहते हैं, जहां से आपको लाखों-करोड़ों के सैलरी पैकेज मिल सके, तो आप यहां दिल्ली NCR के टॉप 5 कॉलेजों की लिस्ट देख सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली का डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (DoMS) एक प्रतिष्ठित MBA प्रोग्राम ऑफर करता है. इसमें दो वर्षीय PGDM प्रोग्राम और कामकाजी पेशेवरों के लिए एक वर्षीय EMBA प्रोग्राम शामिल हैं.
MBA फुल-टाइम प्रोग्राम की कुल फीस 12 लाख रुपये है, जिसे चार समान किश्तों में भुगतान किया जा सकता है.
यह प्राइवेट बिजनेस स्कूलों में दूसरे स्थान पर आता है. मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI) गुरुग्राम को AMBA और AACSB से मान्यता प्राप्त है और इसे अपने उच्च गुणवत्ता वाले बिजनेस प्रोग्राम्स के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है.
MDI गुरुग्राम में MBA या PGDM की कुल फीस 8.25 लाख रुपये से 26 लाख रुपये तक है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने 2009 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रोहतक की स्थापना की थी. यह संस्थान AACSB इंटरनेशनल का सदस्य है. इसकी दो वर्षीय फुल-टाइम MBA डिग्री को पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGPM) के रूप में भी जाना जाता है.
यह प्रोग्राम तीन टर्म्स में आयोजित किया जाता है और इसमें बिजनेस कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, ऑपरेशन्स मैनेजमेंट, बिजनेस डिसीजन मेकिंग और इकोनॉमिक एनालिसिस जैसे कई विषय शामिल हैं. IIM रोहतक के PGPM प्रोग्राम की कुल फीस 17.90 लाख रुपये है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरन ट्रेड (IIFT) दिल्ली भारत के प्रमुख बिजनेस स्कूलों में से एक है. यह MBA इन इंटरनेशनल बिजनेस, वीकेंड MBA इन इंटरनेशनल बिजनेस और MBA इन बिजनेस एनालिटिक्स जैसे विभिन्न MBA प्रोग्राम्स प्रदान करता है.
IIFT के MBA प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन में मिनिमम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. यहां एंट्रेंस टेस्ट और अन्य राउंड के परिणाम के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. IIFT दिल्ली में MBA की कुल फीस 4.5 लाख रुपये से 21.77 लाख रुपये के बीच है.
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) अपने फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) के माध्यम से MBA प्रोग्राम ऑफर करता है. यह प्रोग्राम मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट्स, बिजनेस स्ट्रेटेजीज और लीडरशिप स्किल्स की व्यापक समझ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.
JMI के MBA प्रोग्राम में एडमिशन आमतौर पर JMI एंट्रेंस एग्जाम, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के परिणामों पर आधारित होता है. JMI में MBA प्रोग्राम की फीस आमतौर पर 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये प्रति वर्ष के बीच होती है, जो कोर्स स्ट्रक्चर और कैटेगरी पर निर्भर करती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़