इंग्लैंड में बेबी नेम के नए आंकड़े जारी हुए हैं जिसमें 'मुहम्मद' लड़कों में सबसे ज्यादा पॉपुलर नाम उभरकर सामने आया है, इसने नूंह को पीछे कर दिया है.
Trending Photos
Most Popular Baby Boy Name In England: यूरोपीय मुल्क इंग्लैंड में तकरीबन 46.3 फीसदी आबादी ईसाइयों की है, वहीं इस्लाम को मानने वाले महज 6.7 फीसदी हैं, लेकिन इसके बावजूद 'मुहम्मद' (Muhammad) यहां का सबसे पॉपुलर बेबी बॉय का नाम बन चुका है, दूसरे नंबर पर नूंह (Noah) है. बता दें कि मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) इस्लाम के आखिरी पैगंबर हैं. वहीं नूंह को मुसलमान और क्रिश्चियन दोनों ही अपना पैगंबर मानते हैं.
'मुहम्मद' नाम वाले कितने बच्चे?
मुहम्मद ने इंग्लैंड और वेल्स में सबसे पॉपुलर लड़कों के नाम के रूप में नूह को पीछे छोड़ दिया है, ऐसा नए आंकड़ों से पता चलता है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर, पिछले साल 4,661 लड़कों का नाम मुहम्मद रखा गया था, जो 2022 की तुलना में 484 ज्यादा है, इस नाम ने नूह को 4,382 के साथ दूसरे नंबर पर ला दिया, जो पिछले साल 4,586 से कम है.
एक नाम की 3 स्पेलिंग
अंग्रेजी में मुहम्मद को 3 तरीके से लिखा जाता है- Muhammad, Mohammed और Mohammad. ये टॉप 100 की लिस्ट में क्योंकि ऑफिस फॉर नेशनल स्टेटिस्टिक्स (Office for National Statistics), जो डेटा कंपाइल करता है, स्पेलिंग को मिलाता नहीं है, उनके मुताबिक साल 1954 में भी इस नाम की तीन स्पेलिंग टॉप 100 में थी.
हालांकि साल 2023 में Muhammad अब तक का सबसे पॉपुलर स्पेलिंग है, दूसरी वर्तनी क्रमशः 28वें और 68वें नंबर पर हैं. ये साल 2016 से टॉप 10 में और 1997 से टॉप 100 में है. Mohammed स्पेलिंग ने पहली बार 1924 में इंग्लैंड और वेल्स (England and Wales) के टॉप 100 लड़कों के नामों में 91वें नंबर पर एंट्री मारी थी.
क्यों पॉपुलर हुआ ये नाम?
मुहम्मद की लोकप्रियता इसके धार्मिक महत्व के कारण है, चूंकि इंग्लैंड में मुस्लिम समुदाय की आबादी में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, इसलिए ये ट्रेंड देखा जा रहा है. इस देश में साल 2001 में मुसलमान 1.5 मिलियन थे, जो 2011 में बढ़कर 2.7 मिलियन और 2021 में 3.9 मिलियन हो गए.
तीसरा सबसे पॉपुलर नाम
मुहम्मद और नूह के बाद ऑलिवर (Oliver) इंग्लैंड और वेल्स का सबसे पॉपुलर बेबी बॉय नेम है जिसने जॉर्ज (George) को पीछे छोड़ दिया है, इसके बाद लियो (Leo), आर्थर (Arthur), लुका (Luca), थियोडोर (Theodore) और ऑस्कर (Oscar) का नंबर आता है.
बेबी गर्ल का सबसे पॉपुलर नाम
ओलिविया (Olivia), एमिलिया (Amelia) और इस्ला (Isla) ने लगातार दूसरे साल बेबी गर्ल नामों के टॉप 3 पोजीशन पर कब्जा बरकरार, ओलिविया ने 2016 से टॉप रैंक बनाए रखी.
इन इलाकों में मारी बाजी
डेटा से पता चलता है कि मुहम्मद (Muhammad) इंग्लैंड के 9 क्षेत्रों में से 4 में सबसे मशहूर लड़कों का नाम था और वेल्स में 63 वां सबसे पॉपुलर था. इस बीच ओलिविया (Olivia) इंग्लैंड के 9 क्षेत्रों में से 5 में सबसे लोकप्रिय लड़कियों का नाम था और वेल्स में सबसे पॉपुलर था. लिली (Lily), फ्रेया (Freya), एवा (Ava), आइवी (Ivy), फ्लोरेंस (Florence), विलो (Willow) और इसाबेला (Isabella) टॉप 10 में शामिल हैं.
न्यू एंट्रीज
टॉप 100 बेबी नामों में नई एंट्रीज में लड़कियों के लिए हेज़ल (Hazel), लीलाह (Lilah), ऑटम (Autumn), नेवाएह (Nevaeh) और राया (Raya), साथ ही लड़कों के लिए जैक्स (Jax), एन्ज़ो (Enzo) और बोधि (Bodhi) शामिल हुए.
मौसम के हिसाब से भी नाम
हॉली (Holly), रॉबिन (Robyn) और जोसेफ (Joseph) जैसे नाम दिसंबर महीने में ज्यादा पॉपुलर थे, जबकि समर (Summer)और ऑटम (Autumn) इन मौसमों में लोकप्रिय थे.