शपथ लेने से पहले ही खतरे में ट्रंप का सबसे बड़ा सपना, द ग्रेट अमेरिका की राह में बनेगा रोड़ा
Advertisement
trendingNow12607307

शपथ लेने से पहले ही खतरे में ट्रंप का सबसे बड़ा सपना, द ग्रेट अमेरिका की राह में बनेगा रोड़ा

Trump Inauguration Date: डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी को अपना नया कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं और उससे पहले ही उनके 2 सपने खतरे में पड़ गए हैं. इसके पीछे वजह है लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग.

शपथ लेने से पहले ही खतरे में ट्रंप का सबसे बड़ा सपना, द ग्रेट अमेरिका की राह में बनेगा रोड़ा

Trump News: अमेरिका का लॉस एंजेलिस शहर 2 हफ्तों से धधक रहा है और डेढ़ सौ अरब डॉलर से ज्‍यादा आग में खाक हो चुके हैं. इस आग ने अमेरिका को जो जख्‍म दिए हैं, उससे उबरने में कई दशक लग जाएंगे. लेकिन आने वाले कुछ साल तो बेहद कठिन रहेंगे. उस पर लॉस एंजेलिस अमेरिका का सेलिब्रिटी शहर है. यहां हॉलीवुड है. जिससे इसकी एक अलग ही धाक है. दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी इस शहर को लेकर 2 बड़े सपने देखे थे, जो इस आग के कारण खतरे में पड़ते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हर पल धरती की ओर बढ़ रहा प्रलय का खतरा, अब तो एक्‍सपर्ट्स ने भी दे दी चेतावनी

ओलंपिक और फीफा वर्ल्‍ड कप
 
लॉस एंजेलिस में साल 2026 में फीफा वर्ल्‍ड कप होना और साल 2028 में ओ‍लंपिक गेम्‍स होने हैं. ट्रंप को खेल प्रेम जगजाहिर है. उनके कार्यकाल में इन 2 बड़े अंतरराष्‍ट्रीय आयोजनों का होना उनके लिए बड़े जैकपॉट जैसा है. वे इन दोनों आयोजनों के जरिए अमेरिका के द ग्रेट अमेरिका की छवि को चमकाने का काम बखूबी करते लेकिन लॉस एंजेलिस की आग ने इन दोनों आयोजनों की तैयारी को भी खासा नुकसान पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...

तीसरी बार हो रहे लॉस एंजेलिस में ओलंपिक

ये तीसरा मौका है जब लॉस एंजिल्स को ओलंपिक की मेजबानी मिली है. इससे पहले साल 1932 और साल 1984 में लॉस एंजिल्स में ओलंपिक हुआ था. साल 2017 में जब लॉस एंजेलिस का नाम ओलंपिक के लिए फाइनल हुआ था, तब भी अमेरिका में ट्रंप का शासन था और जब ओलंपिक होंगे तब भी ट्रंप ही राष्‍ट्रपति रहेंगे. ऐसे में ट्रंप के लिए ये ओलंपिक और भी खास हो गए हैं और वे इसे भव्‍यतम बनाने का कोई मौका नहीं खोजेंगे.

तो क्‍या बदला जाएगा वेन्‍यू

लॉस एंजिल्स की आग ने ओलंपिक की तैयारियों को खासा नुकसान पहुंचाया है. इसे लेकर लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स के आयोजन समिति के प्रमुख केस्सी वासरमैन ने 16 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. वहीं ओलंपिक्‍स को लॉस एंजिल्स से डलास या मियामी ट्रांसफर करने की मांग भी जोरों से हो रही है. लॉस एंजेलिस में 40 हजार एकड़ जमीन को भारी नुकसान हुआ है. लेकिन जिन जगहों पर ओलंपिक का आयोजन होना है उन 80 से अधिक स्थानों में से कोई भी सीधे तौर पर आग से प्रभावित नहीं हुआ है. फिर भी लोगों का मानना है कि इससे ओलंपिक आयोजन पर असर पड़ सकता है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ओलंपिक को लॉस एंजिल्स में ही होना चाहिए इससे कैलिफोर्निया के पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी और तेजी आएगी.

बनाने पड़ेंगे कई नए परमानेंट स्‍ट्रक्‍चर

दरअसल, जब लॉस एंजेलिस को ओ‍लंपिक की मेजबानी दी गई थी, तब ये कहा गया था कि यह शहर पहले से ही इतना तैयार है कि यहां किसी भी नए परमानेंट स्ट्रक्चर के निर्माण की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन अब इस आग के चलते उसे नए सिरे से तैयारियां करनी होंगी जो मुश्किलें बढ़ाने वाला होगा.

वहीं फीफा वर्ल्ड कप को लेकर बात करें तो फीफा विश्वकप के 8 मैच लॉस एंजेलिस शहर में होंगे. वहीं, जिन मैदानों पर ये आयोजन होना है वे इस आग से प्रभावित हुए हैं.

 

Trending news