Election results 2024: मुइज्जू से मेलोनी तक... लगातार तीसरी जीत पर PM मोदी को बधाई मिलने का सिलसिला जारी, जानिए किसने क्या कहा?
Advertisement
trendingNow12280262

Election results 2024: मुइज्जू से मेलोनी तक... लगातार तीसरी जीत पर PM मोदी को बधाई मिलने का सिलसिला जारी, जानिए किसने क्या कहा?

दुनियाभर के वर्ल्ड लीडर्स के साथ पीएम मोदी (PM Modi third term) की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है. यही वजह है कि लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों से बधाई मिलने का सिलसिला जारी है.

Election results 2024: मुइज्जू से मेलोनी तक... लगातार तीसरी जीत पर PM मोदी को बधाई मिलने का सिलसिला जारी, जानिए किसने क्या कहा?

Lok Sabha election results 2024: दुनियाभर के वर्ल्ड लीडर्स के साथ पीएम मोदी (PM Modi third term) की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है. यही वजह है कि लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों से बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से लेकर मालदीवियन राष्ट्रपति मोइज्जू ने पीएम मोदी की पार्टी और गठबंधन को मिली जीत की बधाई दी है. किस वैश्विक नेता ने क्या कहा? आइए जानते हैं. 

एशिया से यूरोप तक भारत की जीत की चर्चा

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बहुमत हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ‘X’ पर लिखा, ‘मैं BJP की अगुवाई वाले NDA को उसकी जीत पर हार्दिक बधाई देता हूं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास को प्रदर्शित करती है.’

वैश्विक नेताओं को मोदी से उम्मीद

नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी NDA की चुनावी सफलता पर अपने भारतीय समकक्ष को बधाई दी. वहीं पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी के नेता और पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बोखारी ने कहा, ‘भारत के लोगों और चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को पाकिस्तान बधाई देता है और उम्मीद करता है कि इसके परिणाम (नई सरकार) उपमहाद्वीप में शांति, प्रगति और समृद्धि लाएंगे.’

अमेरिका का सधा रवैया

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भारत के संसदीय चुनावों की सराहना करते हुए इसे 'इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी प्रक्रिया’ बताया लेकिन उसने चुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करने से परहेज किया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत के लोगों को ‘लोकतंत्र की व्यापक प्रक्रिया में’ शामिल होने के लिए बधाई दी.

(इनपुट: पीटीआई भाषा के साथ)

Trending news