Japan News: जापान की प्रमुख बैंकों में से एक एमयूएफजी बैंक की दो अलग-अलग शाखाओं में कर्मचारियों ने ग्रहाकों के लॉकर्स से करीब चार साल तक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने 90 लाख अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Japan News: दुनिया भर के बैंकों के लॉकर से चोरी की घटनाओं की खबर आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला जापान से आया है. यहां के एक प्रमुख के लॉकर से कस्टमर्स के करीब 1.4 अरब येन (90 लाख अमेरिकी डॉलर) चुराने के आरोप में वहां के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद बैंक के सीनियर अफसरों ने ग्राहकों से माफी मांगी और अपने वेतन से हर्जाना भरने का फैसला लिया है.
दरअसल, जापान की प्रमुख बैंकों में से एक एमयूएफजी बैंक की दो अलग-अलग शाखाओं में चोरी की इन घटनाओं को करीब चार साल तक अंजाम दिया गया, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में इस चोरी का खुलासा हुआ. बैंक के मुताबिक, बर्खास्त किए गए कर्मचारी ने दोनों बैंक के शाखाओं से करीब 60 लॉकर से 1.4 अरब येन (जापानी मुद्रा) मूल्य का सोना, नकदी और दीगर कीमती वस्तुएं चुराई हैं.
जापान के तीन बड़े बैंकों में शामिल इस बैंक की स्थापना साल 2006 में यूएफजे बैंक ( UFJ Bank ) और बैंक ऑफ तोक्यो-मित्सुबिशी ( Bank of Tokyo-Mitsubishi ) के बाद हुआ था. तोक्यो पुलिस ने कर्मचारी की पहचान युकारी इवामुरा के रूप में की है, जिसे यामाजाकी नाम से भी जाना जाता है. उसे दो ग्राहकों के लॉकर से अलग-अलग मौकों पर सोने की 20 छड़ें चुराने के शक के आधार पर मंगलवार को गिरफ्तार किया.
वेतन में 30 फीसदी होगी कटौती
वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बैंक के जिन अफसरों ने अपने वेतन में कटौती का फैसला लिया है, उनमें इसके चेयरमैन नाओकी होरी, चीफ एग्जीक्यूटीव अफसर जुनिची हनजावा और प्रबंध कार्यकारी अधिकारी तादाशी यामामोटो शामिल हैं. इनमें से प्रत्येक अफसर के वेतन में तीन महीनों में 30 फीसदी की कटौती की जाएगी.
बैंक ने कस्टमर्स से मांगी माफी
इसके अलावा दो अन्य अफसरों के वेतन में तीन महीनों में 20 फीसदी की कटौती की जाएगी. बैंक ने अपने एक बयान में कहा, " कस्टमर्स और हितधारकों को होने वाली असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं."