Israel Vs Lebanon Hezbollah: हिज़बुल्लाह पर ताबड़तोड़ हवाई हमलों के बाद इज़रायल लेबनान में घुस कर हमला कर सकता है. इजरायली फौज के जनरल ने कहा है कि आरंभ प्रचंड है और वो हवाई हमलों के जरिए ज़मीन से अपने सैनिकों की एंट्री का रास्ता साफ कर रहे हैं. अमेरिका सीजफायर का प्रस्ताव दिया है, लेकिन नेतन्याहू फिलहाल रुकने को तैयार नहीं है.
Trending Photos
Israel Lebanon War: हिज़बुल्लाह पर एक के बाद एक हमले करने के बाद अब इज़रायल जल्द ही लेबनान में घुस कर हमला कर सकता है. इजरायली सेना लेबनान में घुसने की तैयारी कर रही है. इजरायली सेना के प्रमुख ने सैनिकों से कहा कि वो हवाई हमलों के जरिए ज़मीन से एंट्री का रास्ता साफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि पेजर अटैक के बाद से ही लगातार इज़रायल हिज़बुल्लाह पर हमला कर रहा है. वॉकी टॉकी, पेजर के अलावा ताबड़तोड़ हवाई हमले किए जा रहेहैं. अब तक हिज़बुल्लाह के 2000 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया जा चुका है और हालत ये है कि हर हमले में हिजबुल्लाह का एक बड़ा कमांडर मारा जा रहा है.
उत्तरी कमान के इजरायली कमांडिंग ऑफिसर ओरी गॉर्डिन ने बुधवार को चेतावनी दी कि सेना जमीनी अभियान शुरू करके लेबनान पर अपने हमले को बढ़ा सकती है. सेना द्वारा जारी टिप्पणियों के अनुसार, गॉर्डिन ने इज़रायल-लेबनान सीमा के दौरे के दौरान कहा, 'हमने अभियान के एक नए चरण में प्रवेश किया है.' इजरायल ने हमले की शुरुआत करके हिज़्बुल्लाह की क्षमताओं पर एक महत्वपूर्ण आघात किया है, उनकी मारक क्षमता पर ध्यान केंद्रित करने और संगठन के कमांडरों और गुर्गों पर एक बड़ा प्रहार करने के साथ हुई. उन्होंने सुझाव दिया कि हमले को और बढ़ाया जा सकता है.
मौत बनकर बरस रहा इजरायल
बीते 48 घंटों में इजरायल ने 2006 के बाद से लेबनान पर सबसे भयानक बमबारी की है, जिसकी वजह से देशभर में 550 से अधिक मौतें हुईं और 1835 से ज्यादा घायल हो गए. बमबारी की वजह से कई लोगों को अपना घर छोड़कर विस्थापित होना पड़ा है.
'लेबनान में कुछ बड़ा होने वाला है'
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने दूतावास के जरिए भारतीय नागरिकों को फौरन लेबनान छोड़ने की एडवायजरी जारी की है. इससे संकेत मिलते हैं कि संभव है कि लेबनान में कुछ बड़ा जमीनी अटैक हो सकता है. इजरायली फौज के जनरल के बयान को भी इसी एडवायजरी से जोड़कर देखा जा रहा है.
Israel-Hezbollah conflict: इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच अबतक क्या हुआ?
लेबनान पर इज़रायल के ताजा हमले में 72 की मौत हो चुकी है. इस बीच फ्रांस और अमेरिका का 21 दिन का सीजफायर यानी शांति प्रस्ताव आया है. वहीं लेबनान से अब तक करीब 1 लाख लोगों का पलायन हुआ है. ईरान ने कहा है कि वो लेबनान के साथ है. हिज़बुल्लाह पर पेजर से, वॉकी टॉकी से, मिसाइल से हमले जारी हैं. इजरायल हिजबुल्ला के लेबनान में मौजूद सारे खुफिया ठिकानों को नेस्तोनाबूद करना जा रहा है. वो लेबनान को निशाना बनाकर इज़रायल ऐसे ज़ख्म दे रहा है. जिससे वो उबर ही नहीं पा रहा.
इजरायल ने ठाना, जड़ से मिटाना
इज़रायल ने ठान ली है कि अब हिज़बुल्लाह का खात्मा वो करके रहेगा. और इसका अंदाज़ा रोज उसके अटैक्स को देखकर लगाया जा सकता है. रोज़ाना होते हमले ये बता रहे हैं कि अब हिजबुल्लाह का अंत बहुत करीब है. सिर्फ चार दिनों के ऑपरेशन के दौरान ही इजराइल ने न सिर्फ हिजबुल्लाह की 90 फीसदी लीडरशिप को खत्म कर दिया है बल्कि उसकी आधी सैन्य शक्ति को जलाकर भस्म कर दिया है.
जनरल की खुली धमकी
इजरायली जनरल ने कहा, 'आप ऊपर जेट विमानों की आवाज़ लगातार सुन रहे हैं; हम पूरे दिन एयर अटैक कर रहे हैं. अब आपकी बारी आने वाली है. ये आपके लेबनान में दाखिल होने की ज़मीन तैयार करने और हिज़्बुल्लाह को उसकी औकात बताने के लिए हमारा एक्शन है. हिज़्बुल्लाह ने अपनी सीमा पार की है, उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी. अपने आप को तैयार करो. अब हम रुकेंगे नहीं; हम उन्हें हर जगह और हर तरीके से खत्म करना जारी रखेंगे'.
यानि तकनीक, हवा के बाद अब हिज़बुल्लाह पर ज़मीनी अटैक भी होने वाला है. इज़रायल का ये बयान उस समय पर आया है. जब इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले तेज किए हैं. वही इसके बदले में बुधवार को हिज़बुल्लाह ने तेल अवीव तक आने की हिमाकत की है. उसने एक मिसाइ मोसाद के हेडक्वार्टर को टारगेट कर दागी थी हालांकि इज़रायल ने उसे पहले ही धमाके से उड़ा दिया था.
बस ये तीन मिल जाएं तो हिजबुल्लाह की दुकान बंद: नेतन्याहू
नेतन्याहू ने एक बार फिर चेताया है कि वो हिज़बुल्लाह का वो हाल करेंगे जो उसने सोचा भी नहीं होगा. इज़रायल कैसे एक एक कर हिज़बुल्लाह को खत्म कर रहा है उसका अंदाज़ा इस बात से लगाइए कि तीन दिन में हिज़बुल्लाह के 2000 से ज्यादा अड्डों पर रॉकेट लॉन्चर्स से हमले हुए हैं. लेबनान के 70 अलग अलग हिस्सों पर हमला हुआ. हिज़बुल्लाह खुद नहीं जानता कि अगले पल कहां हमला हो जाएगा. एक-एक करके उसके सभी बड़े कमांडर्स खात्मा हो रहा है.
IDF ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अब हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप में सिर्फ तीन लोग बचे हैं, ये हैं चीफ हसन नसरल्लाह, हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी और बद्र यूनिट का हेड अबु अली. जबकि बाकी 18 लोगों का वो खात्मा कर चुका है. यानी हिजबुल्ला का फाइनल चेप्टर अब कभी भी क्लोज हो सकता है.
अमेरिका और फ्रांस ने दिया सीजफायर का प्रस्ताव
इज़रायल लेबनान में घुसता है तो मामला बिगड़ सकता है. ऐसे हालातों को रोकने के लिए सुपरपावर कहें या दुनिया का दारोगा अमेरिका वो एक संभावित नई जंग रोकने के लिए कूटनीतिक स्तर पर कोशिशें कर रहा है. फ़्रांस और अमेरिका ने 21 दिन के सीज़फ़ायर का प्रस्ताव तैयार किया है. भीषण युद्ध की आशंका से लेबनान से पलायन तेज हुआ है. ज्यादातर लोग सीरिया की शरण में जा रहे हैं. जबकि नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि कि उनका निशाना सिविलियंस नहीं हिज़बुल्लाह के आतंकवादी हैं. हिजबुल्लाब रिहायशी इलाकों से इज़रायल पर मिसाइले दाग रहा है. इसलिए वो हिजबुल्लाह को खत्म करके ही चैन की सांस लेगा. जहां एक तरफ हमास के खिलाफ लड़ाई को एक साल होने को है तो वहीं लेबनान में इज़रायल की एंट्री एक और फ्रंट पर बड़ी जंग छेड़ देगा.