Israel Hamas Deal: हमास के साथ इजराइल का बहुप्रतीक्षित युद्ध विराम समझौता भले ही ट्रंप के शपथ लेने से पहले हो गया है लेकिन इजराइली पीएम ने एक शर्त रख दी. साथ ही फिर से युद्ध शुरू करने की धमकी भी दे दी है.
Trending Photos
Hamas Israel Ceasefire deal: इजराइल हमास सीजफायर समझौते के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी शपथ ग्रहण की तारीख की डेडलाइन दी थी. 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे और उससे पहले ही हमास-इजराइल के बीच युद्ध विराम समझौता हो भी गया है. लेकिन इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे लेकर नई बात कह दी है. नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश हमास के साथ युद्ध विराम को अस्थायी मान रहा है और यदि जरूरत पड़ी तो वह लड़ाई जारी रखने का अधिकार रखता है.
यह भी पढ़ें: हर पल धरती की ओर बढ़ रहा प्रलय का खतरा, अब तो एक्सपर्ट्स ने भी दे दी चेतावनी
बंधकों को करो रिहा
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कह दिया है कि जब तक सभी बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे. चाहे कुछ भी हो इजरायल गाजा बॉर्डर पर पूरा नियंत्रण बनाए रखेगा.
इस समझौते का पहला चरण अस्थायी युद्ध विराम है और दूसरा बंधकों को रिहा करना. यदि समझौते का दूसरा चरण पूरा नहीं हुआ तो इजरायल फिर से युद्ध शुरू कर सकता है. ट्रंप और बाइडेन ने भी इजरायल के इस अधिकार का समर्थन किया है. इतना ही नहीं नेतन्याहू ने यह भी कह दिया है कि हम यदि फिर से युद्ध की ओर लौटेंगे तो हम यह नए और सशक्त तरीकों से करेंगे.
यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...
अमेरिका की मध्यस्थता में हुई डील
अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच एक युद्ध विराम समझौता हुआ है जिसके तहत दोनों पक्ष एक-दूसरे के बंधकों को रिहा करने पर सहमत हुए हैं. इसके लिए बाइडेन और ट्रंप प्रशासन ने पूरा सहयोग किया है. इतना ही नहीं युद्ध विराम शुरू होने से पहले राष्ट्र को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने दावा किया कि उन्हें अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है.
हमने बदला मध्य पूर्व का चेहरा
नेतन्याहू ने लेबनान और सीरिया में इजराइल की सैन्य सफलताओं को भी हमास द्वारा युद्ध विराम के लिए सहमत होने का कारण बताया. नेतन्याहू ने कहा, ''हमने मध्य पूर्व का चेहरा बदल दिया है.'' इस मौके पर नेतन्याहू ने अमेरिकी हथियारों पर सभी प्रतिबंध हटाने की योजना के लिए ट्रंप को धन्यवाद भी दिया.