Republic Day Parade 2025: इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट प्रबोवो सुबिआंतो शिरकत करेंगे. खास बात यह है कि इंडोनेशियाई प्रेसिडेंट के साथ उनकी सेना भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी. इसके लिए इंडोनेशिया की सैनिकों ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
Trending Photos
Republic Day Parade 2025: देश गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट प्रबोवो सुबिआंतो शिरकत करेंगे. इस घोषणा से पहले पाकिस्तानी मीडिया में खबर थी कि सुबिआंतो अपनी भारत यात्रा के फौरन बाद पाकिस्तान की यात्रा करेंगे, लेकिन इंडोनेशियाई प्रेसिडेंट ने अब पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. खास बात यह है कि इंडोनेशियाई प्रेसिडेंट के साथ उनकी सेना भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी. इसके लिए इंडोनेशिया की सैनिकों ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
इंडोनेशियाई सैन्य दल ने कर्तव्य पथ पर अपना जौहर दिखाने से पहले राजधानी जकार्ता में जमकर ट्रेनिंग कर रही है.दिलचस्प बात यह है कि पहले गणतंत्र दिवस समारोह में भी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो मुख्य अतिथि थे. भारत का गणतंत्र दिवस समारोह में अपने मित्र देशों के लीडर को आमंत्रित करना भारत की विदेश नीति का भी एक अहम हिस्सा है. इसी नीति के तहत इस बार सुबिआंतो गणतंत्र दिवस में शिरकत करेंगे. उनकी यह यात्रा भारत-इंडोनेशिया के रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के मकसद से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
Watch: Indonesian military contingent that will take part in Republic day parade at Kartavya Path practice in Jakarta. @WIONews pic.twitter.com/6BKSwXtYwY
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 16, 2025
ये नेता बन चुके हैं भारत के मेहमान
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की यात्रा पर आ रहे इंडोनेशियाई प्रेसिडेंट सुबिआंतो के साथ व्यापक बातचीत करेंगे. पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि थे और 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई थी. वहीं, 2020 में ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिए थे.
नेशनल वॉर मेमोरियल से समारोह की होगी शुरुआत
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत नेशनल वॉर मेमोरियल से होगी, उसके बाद इंडियन एयरफोर्स की औपचारिक मार्चिंग टुकड़ी होगी, जिसमें 4 अफसर और 144 प्रतिभागी शामिल होंगे. इसके अलावा ये टुकड़ी 72 संगीतकारों वाले IAF बैंड द्वारा बजाई गई धुनों पर मार्च करेंगी.