7 अक्टूबर की नाकामी जिंदगी भर मेरे साथ रहेगी... इजरायली मिलिट्री चीफ हर्जी हलेवी का इस्तीफा
Advertisement
trendingNow12611339

7 अक्टूबर की नाकामी जिंदगी भर मेरे साथ रहेगी... इजरायली मिलिट्री चीफ हर्जी हलेवी का इस्तीफा

IDF chief Halevi announces resign: इजरायल और हमास के बीच रविवार को सीजफायर समझौता लागू होने के बाद IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. 7 अक्टूबर को आईडीएफ चीफ की नाकामी के लिए अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि वो 6 मार्च को अपना पद छोड़ देंगे. 

7 अक्टूबर की नाकामी जिंदगी भर मेरे साथ रहेगी... इजरायली मिलिट्री चीफ हर्जी हलेवी का इस्तीफा

Israel News: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह 6 मार्च को अपना पद छोड़ देंगे. इजरायली सैन्य प्रमुख ने एक बयान में कहा कि वह '7 अक्टूबर को आईडीएफ की नाकामी के लिए अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करने के बाद इस्तीफा दे रहे हैं.'  उन्होंने कहा कि 6 मार्च तक वह 7 अक्टूबर के हमास हमले की जांच पूरी कर लेंगे और आईडीएफ को आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे.

द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक आईडीएफ चीफ ने अपने रेजिग्नेशन लेटर में लिखा, 'पिछले चार दशकों से इजरायल की रक्षा करने का मिशन मेरे जीवन की प्रेरणा रहा. एक सैनिक और युवा कमांडर के रूप में अपने शुरुआती दिनों से लेकर चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में अपनी भूमिका तक, मैंने आईडीएफ का हिस्सा होने पर गर्व महसूस किया है. मैंने इसे एक अनुकरणीय संगठन के रूप में माना है.'

अपने मिशन में नाकाम रहा: हलेवी
हलेवी ने आगे लिखा, '7 अक्टूबर की सुबह मेरी कमान के तहत, आईडीएफ, इजरायल के नागरिकों की रक्षा करने के अपने मिशन में नाकाम रहा. इजरायल के लोगों ने जान गंवाने, बंधक बनाए जाने और शारीरिक और भावनात्मक रूप से घायल होने के रूप में भारी और दर्दनाक कीमत चुकाई. कई लोगों के साहसी कार्य-सुरक्षा बल के कर्मचारी, आईडीएफ के सैनिक और कमांडर, और बहादुर नागरिक इस आपदा को रोकने के लिए काफी नहीं थे. इस भयानक नाकामी के लिए मेरी जिम्मेदारी हर दिन, हर घंटे मेरे साथ है, और मेरे जीवन के बाकी हिस्से में भी मेरे साथ रहेगी.'

IDF चीफ ने स्वीकार की नाकामी
आईडीएफ चीफ ने लेटर में कहा, '7 अक्टूबर को आईडीएफ चीफ की नाकामी के लिए अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए, और ऐसे वक्त में जब आईडीएफ ने असाधारण उपलब्धियां दर्ज की हैं और इजरायल की प्रतिरोधक क्षमता और ताकत को बहाल किया है, मैं 6 मार्च, 2025 को अपना कार्यकाल समाप्त करने का अनुरोध करता हूं.'

हलेवी ने आगे कहा, 'यह फैसला बहुत पहले लिया गया था. अब, जब आईडीएफ युद्ध के सभी क्षेत्रों में हावी है और एक और बंधक वापसी समझौते पर काम चल रहा है, तो वक्त आ गया है.'

47 हजार फिलिस्तीनियों की मौत
बता दें, इजरायल और हमास ने रविवार को युद्ध विराम समझौते को लागू करना शुरू कर दिया, जिसमें बंधकों और कैदियों की अदला-बदली शामिल है. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला कर करीब 1200 लोगों को मार दिया था और 251 लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने गाजा में हमले शुरू कर दिए जिसमें कम से कम 47,035 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 111,091 घायल हुए हैं. (आईएनएस इनपुट के साथ)

Trending news