हमास के लिए धरती पर ही जहन्नुम बना देंगे ट्रंप? शपथ में कुछ ही घंटे बाकी और अब तक नहीं रुकी जंग
Advertisement
trendingNow12607777

हमास के लिए धरती पर ही जहन्नुम बना देंगे ट्रंप? शपथ में कुछ ही घंटे बाकी और अब तक नहीं रुकी जंग

Israel hamas ceasefire news: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता अब तक जमीनी तौर पर लागू नहीं हो पाया है. इजरायल दनादन बमबारी कर रहा है और गाजा में मौतों का सिलसिला जरूरी है.

हमास के लिए धरती पर ही जहन्नुम बना देंगे ट्रंप? शपथ में कुछ ही घंटे बाकी और अब तक नहीं रुकी जंग

Israel-Gaza ceasefire deal: गाजा में युद्धविराम के लिए रविवार सुबह साढ़े 8 बजे का समय मुकरर्र था, वो समय निकल गया और सीजफायर डील नहीं हो पाई. इजरायल ने शर्त रखी थी कि जब तक हमास रिहा किए जाने वाले बंधकों के नाम नहीं बताएगा, तब तक युद्धविराम लागू नहीं होगा और हमले जारी रहेंगे. समय खत्‍म होने से पहले भी इजरायली प्रधामंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने हमास को खुली चेतावनी दे दी थी कि बंधकों के रिहा होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे. उधर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा हमास को दी गई डेडलाइन भी खत्‍म हो रही है.

यह भी पढ़ें: शपथ के दिन डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ होगा 'मां का आशीर्वाद', इस खास चीज का होगा इस्‍तेमाल

ट्रंप - बुरा हाल कर देंगे

अपने चुनावी अभियान के समय से ही ट्रंप कहते रहे हैं कि वे राष्‍ट्रपति बनते ही युद्ध खत्‍म करवा देंगे. वहीं राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के बाद तो वे हमास पर जमकर हमला रहे हैं. जनवरी के पहले सप्‍ताह में ही ट्रंप ने हमास को खुली चेतावनी दी थी कि यदि 20 जनवरी को उनके शपथ लेने से युद्ध विराम नहीं हुआ तो वे हमास का बुरा हाल करेंगे. ट्रंप ने कहा था कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो सब कुछ बहुत गड़बड़ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...

बीत गया युद्ध विराम का वक्‍त, 8 फिलिस्‍तीनी की मौत

गाजा में रविवार सुबह 8.30 बजे (स्थानीय समय) का तय समय बीत गया और युद्धविराम लागू नहीं हो पाया. हमास के जरिए संचालित नागरिक सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि आज सुबह जंगबंदी लागू होने के तय समय के बाद से गाजा पट्टी में हुए इजरायली हमलों में 8 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायल का कहना है कि संघर्ष विराम अभी तक प्रभावी नहीं हुआ है क्योंकि हमास रविवार को रिहा किए जाने वाले बंधकों के नाम बताने में नाकाम रहा है, जैसा कि सहमति हुई थी.

बंधकों की लिस्‍ट नहीं मिली

इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल को अभी भी हमास की तरफ से रविवार को रिहा किए जाने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं मिली है. इस वजह से संघर्ष विराम की शुरुआत में देरी होगी. द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक पीएम नेतन्याहू ने 'आईडीएफ को निर्देश दिया कि युद्ध विराम, जो सुबह 8:30 बजे प्रभावी होने वाला था, तब तक शुरू नहीं होगा जब तक कि इजरायल को रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, जिसे हमास ने उपलब्ध कराने का वादा किया है.'

यह भी पढ़ें: देखी नहीं होगी ऐसी तबाही, जब समंदर के बीच एक हफ्ते धधकती रही आग, फिर...

3 महिलाएं होनी हैं रिहा

इजरायली अधिकारियों के मुताबिक जंगबंदी के पहले दिन गाजा से 3 महिला बंधकों को रिहा किया जाना है. हमास को शनिवार दोपहर तक उनके नाम उपलब्ध कराने थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया. आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना गाजा पट्टी में हमले जारी रखे हुए है.

आईडीएफ के मुताबिक कुछ समय पहले उसने उत्तरी और मध्य गाजा में हमास के ठिकानों पर तोपखाने से गोलाबारी और कई ड्रोन हमले किए. इससे पहले शनिवार को मध्यस्थ कतर ने ऐलान किया था कि दोनों पक्षों की समहमति के बाद रविवार सुबह 8.30 पर युद्धविराम लागू होगा.

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बनाकर वापस गाजा ले जाया गया. इसके बाद से यहूदी राष्ट्र ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए. तब से जारी इजरायल के सैन्य अभियान ने गाजा को बर्बाद कर दिया है. गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक लगभग 46,899 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, तथा कम से कम 110,725 घायल हुए हैं.

Trending news