Gurdwara Panja Sahib: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैं विदेश मंत्रालय और भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि इस मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के सामने उठाएं और इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें
Trending Photos
Pakistan News: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि एक फिल्म क्रू ने जूते पहनकर पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) प्रांत में स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब (Gurdwara Panja Sahib) के परिसर में प्रवेश किया और बिना अनुमति के एक फिल्म की शूटिंग की, जिसे लेकर देश में सिख समुदाय में नाराजगी है.
सिरसा ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान में ईशनिंदा की कार्रवाई जारी, पंजा साहिब में बेअदबी का एक वीडियो, जहां एक फिल्म क्रू को गुरुद्वारा परिसर में एक फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी गई थी. इससे पहले हमने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के परिसर में तुच्छ हरकतों की ऐसी ही तस्वीरें देखी थी.’
सिरसा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस कृत्य की निंदा करते हुए एक वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें कहा गया, ‘29 सितंबर को गुरुद्वारा पंजा सिंह के अंदर एक फिल्म की शूटिंग कर रहे एक फिल्म क्रू ने जूते पहनकर प्रवेश किया, जिससे भक्त नाराज हो गए. उनमें से एक ने क्रू से उलझकर घटना को रिकॉर्ड कर लिया. जब भक्त ने इसकी शिकायत की तो पाकिस्तान सरकार ने अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने के बावजूद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.’
Blasphemous actions continue in Pakistan: Sharing a video of BEADABI in Gurdwara #PanjaSahib, where a film crew was allowed to shoot for a movie in Gurdwara premises.
Earlier we saw similar pictures of frivolous acts in premises of Gurudwara Kartarpur Sahib@ANI @GovtofPakistan pic.twitter.com/w9p7F9WISo— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) October 3, 2022
बीजेपी नेता ने ने दावा किया कि एक स्थानीय सिख ने सूचित किया है कि जब से भक्त ने घटना की सूचना दी है, वह व्यक्ति लापता है, और स्थानीय लोगों को घटना का वीडियो साझा करने के खिलाफ धमकी दी गई है.
सिरसा ने कहा, ‘पाकिस्तान सरकार सिख धर्म के खिलाफ बेदबी के कृत्यों की अनदेखी करना जारी रखे हुए है. बेअदबी करने और जूतों के साथ गुरुद्वारे में घुसने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय घटना की सूचना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. मैं विदेश मंत्रालय और भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि इस मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के सामने उठाएं और इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें.‘
घटना के वायरल वीडियो में, जूते पहने पुरुषों का एक समूह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के अटॉक जिले के हसन अब्दल इलाके में गुरुद्वारा पंजा साहिब के अंदर टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म क्रू गुरुद्वारे के अंदर एक फिल्म 'लाहौर-लाहौर ए' की शूटिंग कर रहे थे.
क्रू ने जूते पहनकर गुरुद्वारे में प्रवेश किया, जिसने भक्तों को नाराज कर दिया, उन्होंने क्रू के साथ झगड़ा हो गया. भक्तों ने घटना का वीडियो शूट कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे सिख समुदाय में आक्रोश फैल गया.
करतारपुर गुरुद्वारे में भी हुई थी ऐसी ही हरकत
पिछले साल एक पाकिस्तानी मॉडल को करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब में नंगे सिर वाली तस्वीर को लेकर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी. करतारपुर साहिब के अंदर बिना सिर ढके अपनी तस्वीरें वायरल होने के बाद युवा मॉडल सौलेहा को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.
हालांकि, बाद में मॉडल ने लोगों से अनजाने में उनकी भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि वह "सिख संस्कृति का सम्मान करती हैं" और भविष्य में और अधिक जिम्मेदार होगी.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)