Donald Trump Oath Ceremony Date 2025: 20 जनवरी एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के जीवन के लिए बेहद खास दिन साबित होने जा रहा है. वे दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. इस खास दिन उनके साथ उनकी मां का आशीर्वाद भी साथ होगा.
Trending Photos
Trump Oath Bible: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार यह पद संभालेंगे. इससे पहले ट्रंप ने पहली बार नवंबर 2016 में राष्ट्रपति चुनाव जीता था और 20 जनवरी 2017 से 20 जनवरी 2021 तब अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. अब 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे. वॉशिंगटन डीसी में होने जा रहे ट्रंप के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर से आ रहे मेहमान हिस्सा लेंगे. ट्रंप जिस बाइबल को हाथ में लेकर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे वो बहुत खास रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में नया राष्ट्रपति 20 जनवरी को ही क्यों लेता है शपथ, क्या बेहद 'शुभ' है ये तारीख?
2 बाइबल से लेंगे शपथ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने के लिए 2 बाइबल का इस्तमाल करने वाले है. इनमें से एक बाइबल डोनाल्ड ट्रंप की मां मरियम ऐनी ने उन्हें 1955 में दी थी, जब वो न्यूयॉर्क के जमैका स्थित संडे चर्च स्कूल में पढ़ते थे. यह बाइबल 1953 का संशोधित मानक संस्करण है और इसके कवर पर ट्रंप का नाम लिखा हुआ है. इस तरह जब अमेरिका के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करेंगे तो इस बाइबल के रूप में उनके साथ उनकी मां का आशीर्वाद होगा.
यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...
दूसरी लिंकन बाइबल
वहीं दूसरी बाइबल लिंकन बाइबल होगी. जिससे 1861 में अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने शपथ ली थी. अब्राहम लिंकन ने इसी बाइबल को हाथ में लेकर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति के पद पर शपथ ली थी. अब तक शपथ ग्रहण के लिए लिंकन बाइबल का उपयोग केवल 3 बार किया गया है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दोनों बार लिंकन बाइबल को हाथ में लेकर राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वहीं इसके बाद 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस बाइबल से शपथ ग्रहण पूरा किया था और अब दूसरी बार शपथ लेते समय भी उनके हाथ में लिंकन बाइबल होगी.
यह भी पढ़ें: देखी नहीं होगी ऐसी तबाही, जब समंदर के बीच एक हफ्ते धधकती रही आग, फिर...
उपराष्ट्रपति भी करेंगे मां की बाइबल का इस्तेमाल
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की तरह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी 20 जनवरी को शपथ लेंगे. जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेते समय ट्रंप की तरह अपनी मां के द्वारा दी गई बाइबल का इस्तेमाल करने वाले है. यह उनकी पारिवारिक बाइबल है क्योंकि उनकी नानी ने इसे उनकी मां को दिया था. यह बाइबल किंग जेम्स संस्करण है.
यह भी पढ़ें: हर पल धरती की ओर बढ़ रहा प्रलय का खतरा, अब तो एक्सपर्ट्स ने भी दे दी चेतावनी