Trump Warns Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर पुतिन युद्धविराम को लेकर बातचीत नहीं करते हैं तो अमेरिका रूस पर प्रतिबंध बढ़ा सकता है.
Trending Photos
Trump Warns Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने से पहले कई मौकों पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने की बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि उनके राष्ट्रपति बनते ही वह 24 घंटे के अंदर रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करवा देंगे. इसके लिए उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर बातचीत करने की बात भी कही थी. वहीं अब ट्रंप ने अपनी शक्ति दिखाते हुए पुतिन को धमकी दे डाली है. उन्होंने कहा कि अगर पुतिन बातचीत के लिए राजी नहीं होते हैं तो वह रूस पर प्रतिबंधों को बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी जेल से रिहा हुआ ओसामा बिन लादेन का चहेता, रहम के बदले US को मिली ये सौगात
रूस पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिकी
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद ट्रंप ने मंगलवार 21 जनवरी 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उनसे पूछा गया कि अगर रूस बातचीत के लिए सामने नहीं आता है तो क्या वह रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएंगे? ट्रंप ने इस पर कहा कि ऐसा बिल्कुल संभव है. उन्होंने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के बारे में बातचीत करने से मना करते हैं तो वह रूस पर प्रतिबंध लगा सकते हैं.
पुतिन से बात करेंगे ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा,' युद्ध कभी शुरु नहीं होना चाहिए था. अगर आपके पास एक सक्षम राष्ट्रपति होता, जो अब तक नहीं था तो ये युद्ध कभी शुरु होता ही नहीं. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन में ये युद्ध कभी शुरु ही नहीं होता, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि चुनाव में धांधली हुई थी. ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ संपर्क में है. जल्द ही वह पुतिन से भी बातचीत करेंगे. ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि NATO देशों को सुरक्षा पर अपने खर्च को 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर देना चाहिए.
युद्ध को बताया भयावह
ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजना जारी रखेगा या इसे जल्द बंद कर दिया जाएगा तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा,' हम इस पर गौर करेंगे. हम जेलेंस्की से बात कर रहे हैं और पुतिन से भी बातचीत करेंगे.' ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उनसे बात करते हुए कहा था कि वह शांति चाहते हैं. बता दें कि ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को एक भयावह स्थिति बताया, जिसमें लाखों लोग मारे जा रहे हैं.