राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने ओबामा का आदेश पलटा, सबसे ऊंची चोटी का बदला नाम
Advertisement
trendingNow12610920

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने ओबामा का आदेश पलटा, सबसे ऊंची चोटी का बदला नाम

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक आदेश को पलट दिया है. उन्होंने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी का नाम 'माउंट मैकिन्ले' रखने के लिए आदेश जारी किया. ओबामा ने इस चोटी का नाम 'डेनाली' रखा था.

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने ओबामा का आदेश पलटा, सबसे ऊंची चोटी का बदला नाम

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी का नाम 'माउंट मैकिन्ले' रखने के लिए आदेश जारी किया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस चोटी का नाम 'डेनाली' रखा था, जिसे अब 47वें प्रेसिडेंट ने बदल दिया.

हालांकि, चोटी के आस-पास के राष्ट्रीय उद्यान को 'डेनाली राष्ट्रीय उद्यान और संरक्षित क्षेत्र' के ही नाम से जाना जाएगा. सोमवार को अपने उद्घाटन भाषण के दौरान इस फैसले के बारे में ट्रंप ने कहा, 'हम एक महान राष्ट्रपति विलियम मैकिनली का नाम इस शिखर पर दर्ज करेंगे, जहां इसे होना चाहिए.' एग्जीक्यूटिव ऑर्डर का सपोर्ट अलास्का की रिपब्लिकन सीनेटर लिसा मुर्कोव्स्की ने किया, जिन्होंने नाम परिवर्तन को आधिकारिक बनाने में अहम भूमिका निभाई.

ऑर्डर में कहा गया, 'यह आदेश हमारे महान राष्ट्र की खातिर अपना जीवन देने वाले विलियम मैकिनली को सम्मानित करता है. यह अमेरिका के हितों की रक्षा करने और सभी अमेरिकियों के लिए प्रचुर धन अर्जित करने की उनकी ऐतिहासिक विरासत को कर्तव्यपूर्वक मान्यता भी देता है. इस आदेश की तारीख से 30 दिनों के भीतर, आंतरिक सचिव 'माउंट मैकिनली' नाम को दोबारा स्थापित करेंगे.'

आदेश के मुताबिक, 'सचिव बाद में माउंट मैकिनली का नाम बदलने और उसे बहाल करने के लिए भौगोलिक नाम सूचना प्रणाली (जीएनआईएस) को अपडेट करेंगे.' अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैकिनली ने कभी अलास्का का दौरा नहीं किया या उनका इस पर्वत से कोई सीधा रिश्ता नहीं था, जिसका नाम 1917 में उनके सम्मान में रखा गया था.

डेनाली का क्या है मतलब?
2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा ने आधिकारिक तौर पर इस पर्वत का नाम बदलकर 'डेनाली' कर दिया, जो अलास्का के मूल निवासियों द्वारा सदियों से इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है और कोयुकॉन अथाबास्कन भाषा में इसका अनुवाद "द हाई वन" होता है.

ट्रंप की हो रही आलोचना
20,000 फीट से ज्यादा ऊंचा यह पर्वत अलास्का के मूल निवासियों के लिए सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है. ट्रंप के फैसले की आलोचना भी हो रही है. खासकर पर्यावरण और सांस्कृतिक समूहों के बीच. सिएरा क्लब के भूमि संरक्षण कार्यक्रम के डाइरेक्टर एथन मैनुअल ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यह अलास्का के मूल निवासियों की दीर्घकालिक परंपराओं और कई अलास्कावासियों की प्राथमिकताओं की अवहेलना करता है.

मैनुअल ने कहा, 'कोयुकॉन के लोग सदियों से इस पर्वत को 'डेनाली' के नाम से जानते हैं, और यहां तक ​​कि राज्य के निर्वाचित अधिकारी भी इसका नाम बदलने के इस कोशिश का विरोध करते हैं. यह साफ है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी लोगों की चिंताओं को संबोधित करने की तुलना में संस्कृति युद्ध के स्टंट में अधिक रुचि रखते हैं.' ( आईएनएस इनपुट के साथ ) 

Trending news