TikTok पर ट्रंप का बड़ा फैसला; नहीं लगेगा बैन, तय कर दी इतने दिन की समयसीमा
Advertisement
trendingNow12610424

TikTok पर ट्रंप का बड़ा फैसला; नहीं लगेगा बैन, तय कर दी इतने दिन की समयसीमा

TikTok ban in US: डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते ही फैसलों की झड़ी लगा दी है. इसमें एक अहम फैसला सोशल मीडिया एप TikTok से जुड़ा है. अमेरिका में प्रतिबंधित किए जाने को लेकर इस समय TikTok खासा चर्चा में बना हुआ है.

TikTok पर ट्रंप का बड़ा फैसला; नहीं लगेगा बैन, तय कर दी इतने दिन की समयसीमा

TikTok ban Update News: डोनाल्‍ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ ले ली है और लगातार कई तरह के एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर्स पर साइन कर रहे हैं. ट्रंप ने एक अहम एक फैसला TikTok को लेकर लिया है. चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है TikTok पर अमेरिका में बैन लगा दिया गया था, 18 जनवरी को TikTok ऐप ऑफलाइन हो गया था. बाद में इसकी सर्विस रीस्‍टोर हो गईं और अब ट्रंप ने TikTok को बैन को लेकर राहत दी है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने बनाया इतना ऊंचा बांध, ग्रैविटी भी नहीं करती काम, हवा में तैरती रहती हैं चीजें

TikTok को दिया 75 दिन का समय
 
TikTok App को बैन से राहत देते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप ने 75 दिन का समय दिया. ट्रंप ने इसे लेकर एक एग्जूक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए है. दरसअल, ट्रंप इस समयसीमा के दौरान एक ऐसे प्रस्ताव को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसकी मदद से वे ना सिर्फ इस प्लेटफॉर्म को प्रतिबंध से बचाएंगे, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा भी करेंगे. वहीं भारत में TikTok पहले से ही बैन है.

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या दिखा जो इस बिलिनेयर की मंगेतर को टकटकी लगाकर देखते रह गए जुकरबर्ग, वायरल हो गई फोटो

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एग्जिक्यूटिव ऑर्डर में कहा, ''मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिन की अवधि के लिए टिकटॉक पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कोई कदम न उठाए जाएं ताकि मेरे प्रशासन को उचित प्रस्ताव तैयार करने का अवसर मिले जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा हो साथ ही ऐसे मंच का संचालन अचानक बंद होने से रोका जा सके जिसका इस्तेमाल लाखों अमेरिकी करते हैं.''

अमेरिका में TikTok के 17 करोड़ यूजर  

अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ यूजर्स हैं. पिछले साल अप्रैल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक विधेयक पर साइन किए थे. इस बिल को सदन और सीनेट में व्यापक द्विदलीय बहुमत द्वारा पारित किया गया. इस बिल में TikTok की मूल कंपनी Bytedance को ऐप से अलग होने या अमेरिकी ऐप स्टोर से प्रतिबंध का सामना करने के लिए 270 दिन का समय दिया गया था. इस आदेश के मुताबिक, 19 जनवरी इस ऐप के लिए लास्ट दिन था. जिसके एक दिन पहले ही एप को ऑफलाइन कर दिया गया था. इसके बाद ट्रंप ने इस मामले में 75 दिन का अतिरिक्‍त समय दे दिया है.

 

Trending news