गहरी दोस्ती दक्षिण कोरिया से, राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने उत्तर कोरिया को बता दिया ताकतवर
Advertisement
trendingNow12610872

गहरी दोस्ती दक्षिण कोरिया से, राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने उत्तर कोरिया को बता दिया ताकतवर

Donald Trump:  डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही दोस्त दक्षिण कोरिया को बड़ा झटका दे दिया है. ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद उत्तर कोरिया को 'परमाणु शक्ति' बता दिया. साथ ही उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ अच्छे रिश्ते का भी जिक्र किया. 

गहरी दोस्ती दक्षिण कोरिया से, राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने उत्तर कोरिया को बता दिया ताकतवर

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही उत्तर कोरिया को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उनकी यह टिप्पणी दक्षिण कोरिया के लिए बड़ा झटका है, जिसके अब तक अमेरिका के साथ गहर रिश्ते रहे हैं और जो अपनी सुरक्षा जरुरत के लिए बहुत हद तक वाशिंगटन ( Washignton ) पर निर्भर रहता है.

योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक ट्रंप ने सोमवार को वाशिंगटन में अपने शपथ ग्रहण समारोह के फौरन बाद संवाददाताओं बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया ( North Korea ) को 'परमाणु शक्ति' बताया. वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उनके और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच 'बहुत अच्छा तालमेल भी है.'

सियोल के रक्षा मंत्रालय ने कहा
ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद दक्षिण कोरियाई सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए कोशिश जारी रखेगी. राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, सोल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकार प्योंगयांग के परमाणु निरस्त्रीकरण की मांग जारी रखेगी और इस लक्ष्य की दिशा में इंटरनेशनल कम्युनिटी के साथ मिलकर काम करेगी.

मंत्रालय के प्रवक्ता जीन हा-क्यो ने नियमित ब्रीफिंग में कहा, "न सिर्फ कोरियाई प्रायद्वीप बल्कि उत्तर कोरिया के भी परमाणु निरस्त्रीकरण को वर्ल्ड में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए एक शर्त के रूप में लगातार आगे बढ़ाया जाना चाहिए."

अंतर-कोरियाई रिश्तों के प्रभारी सियोल के एकीकरण मंत्रालय के एक अफसर ने अलग से कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका दोनों ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए एक 'एकीकृत' स्थिति बनाए रखी है.

 सियोल के एकीकरण मंत्रालय का बयान
अफसर ने कहा, 'दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य पर एक दृढ़ और एकीकृत रुख बनाए रखा है. सरकार नए अमेरिकी प्रशासन के साथ एक करीबी सहयोगी प्रणाली स्थापित करेगी.' ( आईएएनएस इनपुट के साथ )

Trending news