Germany War Plans: तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है. जर्मनी ने यूरोप में बड़ी जंग की तैयारी शुरू कर दी है. रूस से खतरा भांपकर वहां सबवे स्टेशनों को बंकर में तब्दील किया जा रहा है.
Trending Photos
Germany World War 3 Plans: जर्मनी ने यूरोप में बड़ी जंग के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सेना में अनिवार्य भर्ती से लेकर राशनिंग और सबवे स्टेशनों को बंकरों में तब्दील किया जा रहा है. कोल्ड वॉर के बाद, पहली बार जर्मनी की रक्षा नीति में बदलाव किया गया है. 67 पन्नों के दस्तावेज में यह बताया गया है कि युद्ध की स्थिति में कैसे जर्मन नागरिकों की जिंदगी बदल जाएगी.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही, जर्मनी के असैन्यवादी रुख में बदलाव आया है. उसके कई मंत्रियों ने खुलकर रूस से खतरा जताया है. बदले हुए हालात में, जर्मनी को अपना रवैया भी बदलना पड़ा है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद से जर्मनी ने असैन्यवादी रुख अपना रखा था.
पढ़ें: ऐसा क्या हुआ जो फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भंग कर दी संसद?
जर्मनी को डर है कि रूसी सेना के कदम सिर्फ यूक्रेन तक नहीं रुकेंगे. बाकी यूरोप पर भी रूसी आक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जर्मनी की इंटीरियर मिनिस्टर नैन्सी फेसर ने कहा कि रूसी आक्रमण का सामना करने के लिए उनके देश के लिए बेहतर हथियार तैयार करना जरूरी है.
फेसर के मुताबिक, 'रूसी आक्रमण ने यूरोप के सुरक्षा हालात को पूरी तरह बदल दिया है.' उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षा और सैन्य तैयारियों के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा को भी मजबूत करना होगा.