कांगो में पलटी नाव, ब्राजील में हुई बड़ी टक्‍कर, दोनों जगह 38-38 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow12569347

कांगो में पलटी नाव, ब्राजील में हुई बड़ी टक्‍कर, दोनों जगह 38-38 लोगों की मौत

Brazil Accident : ब्राजील और कांगो में हुई 2 अलग-अलग त्रासदीपूर्ण दुर्घटनाओं में 38-38 लोगों की मौत हो गई है. कांगो में एक नाव डूब गई थी. वहीं ब्राजील बस-ट्रक की खतरनाक टक्‍क्‍र हो गई थी.

कांगो में पलटी नाव, ब्राजील में हुई बड़ी टक्‍कर, दोनों जगह 38-38 लोगों की मौत

Congo Ship Accident: दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 13 लोग घायल हुए हैं. वहीं कांगो में बुसिरा नदी में एक नाव पलटने से 38 लोगों की मौत हो गई है. 100 से ज्‍यादा लोग अभी भी लापता हैं. लिहाजा मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है. अभी बचाव कार्य जारी है. 

यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने.... 

बस में सवार थे 45 लोग

ब्राजील में हुई दुर्घटना को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि  इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया. बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे. जिनमें से 38 की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा.  

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है कुवैती दीनार, यहां भारतीयों को मिलती है इतनी सैलरी; सुनकर कान से निकलेगा धुआं

प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई. हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में 3 यात्री सवार थे, सौभाग्‍य से तीनों की जान बच गई. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा ,''मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'' परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं.  

यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्‍यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज

क्रिसमस मनाने के लिए लौट रहे थे घर

कांगो में क्रिसमस मनाने के लिए घर लौट रहे लोगों से भरी एक नाव बुसिरा नदी में पलट जाने से 38 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग लापता हैं. स्थानीय अधिकारियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी. नाव पलटने की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इससे करीब 4 दिन पहले ही देश के उत्तर-पूर्व में एक अन्य नाव के डूबने से 25 लोग मारे गए थे.  

नौका पलटने की हालिया घटना में अब तक 20 लोगों को बचाए जाने की पुष्टि हुई है. दुर्घटनास्थल के पास स्थित इंगेंडे शहर के मेयर जोसफ जोसफ कांगोलिंगोली ने बताया कि नौका कांगो के उत्तर-पूर्व में जलक्षेत्र में थी और इसमें अधिकतर वे व्यापारी सवार थे जो क्रिसमस मनाने के लिए घर लौट रहे थे.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्‍या

इंगेंडे के निवासी एनडोलो कैडी ने बताया कि नौका में 400 से अधिक लोग सवार थे और यह नौका बोएंडे के रास्ते में पड़ने वाले 2 बंदरगाहों इंगेंडे और लूलो से होकर गुजरी थी, इसलिए ऐसा लगता है कि मृतक संख्या अधिक होगी. कांगो के अधिकारी नौकाओं में क्षमता से अधिक लोगों को ले जाने के खिलाफ अक्सर चेतावनी जारी करते हैं और जल परिवहन संबंधी सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करने वालों को दंडित करते हैं. लेकिन दूरदराज के इलाकों से आने वाले अधिकतर यात्री सड़क मार्ग से यात्रा करने का खर्च वहन नहीं कर सकते.

अक्टूबर में देश के पूर्वी भाग में क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक नाव के डूब जाने से कम से कम 78 लोग मारे गए थे और जून में किंशासा के निकट हुई ऐसी ही दुर्घटना में 80 लोगों की जान चली गयी थी.

Trending news