Capitol Hill Violence: अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा के लिए डोनाल्ड ट्रंप हैं जिम्मेदार? सर्वे में खुलासा
Advertisement
trendingNow11238533

Capitol Hill Violence: अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा के लिए डोनाल्ड ट्रंप हैं जिम्मेदार? सर्वे में खुलासा

Former President Donald Trump: राष्ट्रपति पद से हटने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. एक तरफ उनके ऊपर कैपिटल हिंसा के लिए जांच की तलवार लटक रही है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका की आधी आबादी का मानना है कि कैपिटल हिंसा के लिए वह जिम्मेदार हैं.

फाइल फोटो

America Former President Donald Trump: अमेरिका की लगभग आधी आबादी का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 6 जनवरी 2021 को संसद भवन परिसर (यूएस कैपटल) पर हमले में उनकी भूमिका के लिए अपराध का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. एक नए सर्वेक्षण से यह पता चला है.

ट्रंप पर मामला किया जाना चाहिए दर्ज

‘एसोसिएटेड प्रेस-NORC सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च’ के सर्वेक्षण में यह पता चला है कि अमेरिका के 48 प्रतिशत वयस्कों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति पर उनकी भूमिका के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए. जबकि, 31 प्रतिशत का कहना है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए.

संसदीय समिति का सर्वे सार्वजनिक

वहीं, 20 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में अपनी राय देने के लिए बहुत जानकारी नहीं है. 58 प्रतिशत का कहना है कि उस दिन जो कुछ हुआ, उसकी बड़ी जिम्मेदारी ट्रंप पर है. यह सर्वेक्षण 6 जनवरी की घटना की जांच कर रही संसदीय समिति द्वारा 5 सार्वजनिक सुनवाई करने के बाद किया गया है.

ट्रंप हैं जिम्मेदार

दक्षिण कैरोलाइना (South Carolina) की डेमोक्रेट समर्थक इला मेत्जे ने कहा कि ट्रंप का अपराध शुरू से ही स्पष्ट है, जब उन्होंने अपने समर्थकों से 6 जनवरी की सुबह संसद भवन की ओर मार्च करने का आह्वान किया था. सर्वेक्षण में शामिल एक अन्य प्रतिभागी क्रिस श्लूमर ने कहा कि ट्रंप चुनावों में धोखाधड़ी के अपने निराधार दावों के साथ भीड़ को एकत्रित करने के लिए जिम्मेदार हैं.

ये भी पढ़ेंः Pastor Arrest: कॉफी शॉप के बाहर पादरी कर रहा था अश्लील हरकत, लोगों ने देखा तो रह गए हैरान
LIVE TV

Trending news