Barack Obama and Michelle Obama: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बीच अचानक से एक नया मुद्दा छा गया है. वो है पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की तलाक की खबर.
Trending Photos
Barack Obama wife Michelle: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी जमकर छाए हुए हैं. ट्रंप तो 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं इसलिए उनका सोशल मीडिया बज बनना समझ आता है लेकिन उनके शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मेहमान हिस्सा लेने जा रहे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी खासी चर्चा में हैं. बराक ओबामा के अपनी पत्नी मिशेल ओबामा से तलाक लेने की खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया में ओबामा कपल के तलाक की खबरें जमकर चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे शपथ पर भयंकर टेंशन में है ये 3 बच्चों की मां; वजह है खास
क्यों हो रही तलाक की बात?
दरअसल, बराक और मिशेल ओबामा के ऑफिस की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. साथ ही इसमें स्पष्ट किया गया कि मिशेल ओबामा इस समारोह में शामिल नहीं होंगी. जबकि बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी के रूप में 2 कार्यकाल व्हाइट हाउस में बिताए हैं.
लिहाजा जब से मिशेल ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाने की खबर आई है सोशल मीडिया पर इनके तलाक की खबरें और भी ज्यादा बढ़ गईं हैं.
महीने में दूसरी बार हुआ ऐसा
इससे पहले कार्टर के अंतिम संस्कार में भी मिशेल ओबामा अपने पति बराक के साथ नहीं पहुंची थीं. इस तरह एक ही महीने में 2 बार मिशेल की इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपने पति के साथ ना होने से इन अफवाहों को और हवा मिल रही है.
जबकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व फर्स्ट लेडी का आना परंपरा का हिस्सा रहा है. इस समारोह में आमतौर पर पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी शामिल होते ही हैं. हालांकि इन मिशेल के इन समारोहों में शामिल न होने को तलाक की तरह नहीं देखा जा सकता लेकिन इनसे सोशल मीडिया पर तलाक की चर्चा शुरू हो गई है. वहीं इस मसले पर अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी भी नहीं आई है.
मैजिकल कपल के तौर पर मशहूर
बराक ओबामा जब अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो पूरी दुनिया में बराक और मिशेल को बतौर कपल खूब पसंद किया गया. यह मैजिकल कपल हमेशा शानदार केमिस्ट्री के साथ समारोहों में नजर आया.
बता दें कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिसेल एक लॉ फर्म में मिले थे. इसके बाद उन्होंने करीब 2 साल डेटिंग की और फिर 1992 में शादी कर ली. ओबामा दंपत्ति को 2 बेटियां मलीहा और साशा ओबामा हैं.