Israel-Palestine Conflict: ऑस्ट्रेलिया की नई सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेकर दुनिया के दूसरे देशों को चौंका दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पिछली सरकार की ओर से पश्चिमी यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले को उलट दिया है.
Trending Photos
Australia Government Big Decision: ऑस्ट्रेलिया की नई सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेकर दुनिया के दूसरे देशों को चौंका दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पिछली सरकार की ओर से पश्चिमी यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले को उलट दिया है. सरकार का कहना है कि इस मुद्दे को इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता के हिस्से के रूप में देखना चाहिए.
क्या कहा ऑस्ट्रेलियन विदेश मंत्री ने
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया हमेशा दो-पक्षीय वार्ता से किसी भी समस्या या विवाद के समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है. इसमें इजरायल औरभविष्य का फिलिस्तीनी राज्य भी शामिल है, जहां शांति और सुरक्षा जरूरी है. हम उस दृष्टिकोण का समर्थन नहीं करेंगे जो शांति की संभावना को कमजोर करता है.’
2018 में दी थी मान्यता
बता दें कि 2018 में स्कॉट मॉरिसन के नेतृत्व वाली रूढ़िवादी गठबंधन सरकार ने मध्य पूर्व की दशकों की नीति को उलटते हुए औपचारिक रूप से पश्चिमी यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता दी थी, लेकिन नए पीएम ने पिछली सरकार के इस फैसले को बदल दिया है.