America Wildfire: अमेरिका में आग का तांडव जारी.. हजारों घर खाक, कम से कम 24 की मौत; तबाही का नया दौर ला सकती हैं तेज हवाएं
Advertisement
trendingNow12599975

America Wildfire: अमेरिका में आग का तांडव जारी.. हजारों घर खाक, कम से कम 24 की मौत; तबाही का नया दौर ला सकती हैं तेज हवाएं

America Wildfire Update: अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगलों से शुरू हुई भीषण आग ने लॉस एंजिल्स और उसके आसपास के इलाकों में तबाही मचा दी है. आग के कारण अब तक हजारों घर जलकर खाक हो चुके हैं.

America Wildfire: अमेरिका में आग का तांडव जारी.. हजारों घर खाक, कम से कम 24 की मौत; तबाही का नया दौर ला सकती हैं तेज हवाएं

America Wildfire Update: अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगलों से शुरू हुई भीषण आग ने लॉस एंजिल्स और उसके आसपास के इलाकों में तबाही मचा दी है. आग के कारण अब तक हजारों घर जलकर खाक हो चुके हैं. कम से कम 24 लोगों की जान चली गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि तेज हवाओं और शुष्क मौसम के चलते हालात और बिगड़ सकते हैं.

तेज हवाएं और सूखा मौसम बढ़ा रहे खतरा

रविवार को लॉस एंजिल्स में तेज हवाओं की गति 50 मील प्रति घंटे (लगभग 80 किमी) तक पहुंच गई. आने वाले दिनों में यह और बढ़ने की संभावना है. सांता एना की हवाएं स्थिति को और विकट बना सकती हैं. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बुधवार तक ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है. कुछ क्षेत्रों में हवाओं की गति 113 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे आग नए इलाकों में फैल सकती है.

मौतों और लापता लोगों की संख्या में इजाफा

लॉस एंजिल्स काउंटी के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. पैलिसेड्स क्षेत्र में आठ और ईटन क्षेत्र में 16 लोगों की जान गई है. इसके अलावा कम से कम 16 लोग लापता हैं, जिनकी संख्या और बढ़ने की आशंका है. अधिकारियों ने लापता लोगों की जानकारी जुटाने के लिए एक केंद्र और ऑनलाइन डेटाबेस भी तैयार किया है.

आग से हजारों इमारतें नष्ट

आग ने अब तक 40,300 एकड़ (लगभग 163 वर्ग किमी) क्षेत्र को राख में बदल दिया है. 12,300 से अधिक इमारतें नष्ट हो चुकी हैं, और एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. पैलिसेड्स और अल्टाडेना के आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.

बचाव कार्यों में जुटे 2,500 कैलगार्ड सदस्य

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने बचाव कार्यों के लिए नेशनल गार्ड के 1,000 अतिरिक्त सदस्यों को तैनात किया है. अब कुल 2,500 कैलगार्ड सदस्य आग बुझाने, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा प्रदान करने में जुटे हैं. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए पानी के 70 अतिरिक्त ट्रक और अन्य संसाधन भेजे हैं.

लूटपाट और अराजकता पर कड़ी नजर

आग के बाद से लॉस एंजिल्स में कम से कम 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कई पर लूटपाट के आरोप हैं. प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. लॉस एंजिल्स के दमकल प्रमुख क्रिस्टिन क्राउली ने झुलसे हुए इलाकों से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बिजली, पानी और गैस की लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिससे वहां रहना बेहद खतरनाक है.

आग से निपटने की कोशिशें जारी

हालांकि, रविवार को मौसम कुछ शांत था, जिससे अधिकारियों को राहत मिली और कुछ लोग अपने घरों में वापस लौट सके. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हवाओं के कारण हालात फिर बिगड़ सकते हैं. अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और आग प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है. कैलिफोर्निया में जंगल की आग ने लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है. तेज हवाओं और शुष्क मौसम के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है. बचाव कार्य जारी है, लेकिन आग से होने वाले नुकसान का पूरा आकलन अभी बाकी है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news