Capitol Hill Attack 2021: किसी भी देश की संसद पर हमला करना बहुत बड़ी घटना होती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही अपने समर्थकों को क्षमादान दे दिया है, जिन्होंने कैपिटल हिल पर हमला किया था.
Trending Photos
Capitol Hill Riots 2021: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन परिसर (यूएस कैपिटल) पर हमला करने वालों को क्षमादान दे दिया है. ट्रंप ने कहा कि वह कैपिटल हिल पर हमले के आरोपियों एवं अपने लगभग 1,500 समर्थकों को क्षमादान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने बनाया इतना ऊंचा बांध, ग्रैविटी भी नहीं करती काम, हवा में तैरती रहती हैं चीजें
पदभार संभालते ही दिया क्षमादान
ट्रंप ने पदभार संभालने के पहले ही दिन अपनी व्यापक क्षमादान शक्तियों का उपयोग किया. ट्रंप ने अमेरिकी न्याय विभाग के इतिहास में किसी मामले से जुड़ी सबसे बड़ी जांच और अभियोजन को चुटकियों में समाप्त कर दिया. ट्रंप का यह कदम अपेक्षित था, क्योंकि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान में इसका जिक्र किया था.
यह भी पढ़ें: स्टेज पर थे एलन मस्क, हाथों से कर दिया हिटलर वाला इशारा! मच गया बवाल; बौरा गए लोग
घायल हुए से 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारी
संसद भवन परिसर पर ट्रंप के समर्थकों के हमले में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण को लेकर आशंका पैदा हो गई थी. ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल को 6 जनवरी के प्रतिवादियों के खिलाफ दायर लगभग 450 मामलों को बंद करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने व्हाइट हाउस में वापसी से पहले कहा था कि वह 6 जनवरी के प्रतिवादियों के प्रत्येक मामले पर गौर करेंगे.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन ने भारत से लूटा इतना पैसा, नोटों से 4 बार ढक जाएगी लंदन की धरती, सामने आई अमीरों की काली करतूत
उपराष्ट्रपति ने किया था विरोध
वहीं उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि दंगे के दौरान हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को 'स्पष्ट रूप से' माफ नहीं किया जाना चाहिए. उधर ट्रंप ने दंगाइयों को देशभक्त’ करार दिया था और कहा था कि न्याय विभाग ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया था. (एजेंसी इनपुट के साथ)